देहरादून(अरुण शर्मा)। उत्तराखंड में 2005 बैच की दो आईपीएस महिला अफसरों रिद्धिम अग्रवाल और नीरू गर्ग को आईजी रैंक पर हुई डीपीसी के बाद प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए गए है अब ये अफसर आईजी रेंक में प्रमोट हो गए है अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने जारी कर दिए है जबकि 2005 बैच के अन्य 5 आईपीएस अफसरों को 1जनवरी का इंतजार करना होगा दरअसल रिक्त चल रहे 2 पदों के सापेक्ष वरिष्ठता के आधार पर डीपीसी के बाद इन अफसरों को मौका मिला है वही आईपीएस के केवीके मुख्तार मशीन नीलेश आनंद भरणे करन सिंह नागनयाल को 1 जनवरी तक इंतजार करना होगा क्योकि रिक्त पदों के अलावा एक्स कैडर पोस्ट के तहत नियम 1 जनवरी से ही प्रमोशन का है।
Related Articles
हनुमान जन्मोत्सव पर भगवानपुर में हुए बवाल पर काली सेना करने जा रही महापंचायत
हरिद्वार। पिछले दिनों दिल्ली के जहांगीरपुरी और उत्तराखंड के हरिद्वार से भगवानपुर में हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर निकली शोभायात्रा मे हुए बवाल के बाद मामला अभी शांत होता नहीं दिखाई दे रहा है। हरिद्वार के संत इस मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी ना होने से नाराज दिखाई दे रहे हैं संतो द्वारा […]
रुपैड़िया से हरिद्वार आ रही यूपी रोडवेज की बस कोटा वाली नदी में फंसी
हरिद्वार। रुपैड़िया से हरिद्वार आ रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सवारियों से भरी बस शनिवार सुबह करीब आठ बजे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर स्थित लालढांग क्षेत्र के कोटा वाली नदी में पानी के तेज बहाव में फंस गई। सभी यात्रियों की जान सांसत में फंस गई। घटना की जानकारी मिलते ही […]
UttarKhand: उत्तराखंड में देश के पहले राज्य प्रायोजित ऑनलाइन होमस्टे बुकिंग पोर्टल की शुरुआत
उत्तराखंड में होमस्टे के लिए बुकिंग अब आसानी से हो सकती है। पर्यटन विभाग की ओर जे राज्य प्रायोजित होमस्टे बुकिंग पोर्टल लॉन्च किया गया है। जो किसी भी राज्य में पर्यटन विभाग द्वारा यह पहली ऐसी पहल है। सचिव पर्यटन/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद सचिन कुर्वे ने बताया कि राज्य में होमस्टे […]