रामनगर। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के धनगढ़ी में आज जिम कॉर्बेट का 147 जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम में स्कूली बच्चें, वनकर्मी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण समेत कई लोग मौजूद रहेंगे| साथ ही कार्यक्रम में लोगों को जिम कॉर्बेट को श्रद्धांजलि देने के साथ ही उनके जीवन, जंगल और मानव संघर्ष को लेकर प्रकाश डाला गया । आपको बता दें कि जिम कार्बेट का जन्म 25 जुलाई 1875 हुआ था| वह ब्रिटिश इंडियन आर्मी में कर्नल थे। 1907 से 1938 के बीच कुमाऊं और गढ़वाल के गांवों में नरभक्षी बाघों और तेंदुओं का आतंक था। उन्होंने एक नरभक्षी बाघ का शिकार किया था, जो 436 लोगों को मार चुका था| बाघों के संरक्षण के लिए नेशनल रिजर्व बनाने में भी उनकी प्रमुख भूमिका रही। 19 अप्रैल 1955 में उनकी मृत्यु हो गयी| जिसके बाद 1957 में इस पार्क को उन्हीं के सम्मान में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क नाम दिया गया। कॉर्बेट के डायरेक्टर धीरज पांडेय ने बताया कि जिम कॉर्बेट का बाघों के संरक्षण में बड़ा योगदान था। उन्होंने बताया कि जिनके सम्मान में हर साल कॉर्बेट प्रशासन उनका जन्मदिन बनता है। आज धनगढ़ी में उनका 147 वा जन्मदिन मनाया गया । जिसमें स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने, मानव संघर्ष, वन्यजीवों के प्रति उनकी जिम्मेदारियों के विषय में चर्चा की गई । उन्होंने बताया कि जिम कॉर्बेट से कुमाऊं से काफी लगाव था। इसलिए उन्होंने अपना घर भी कालढूँगी में बनाया था। जिसे आज म्यूजियम के तौर पर विकसित किया गया है| उन्होंने बताया कि उस क्षेत्र को भी पयर्टन संबंधित रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
Related Articles
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गोवर्धन पूजा पर उत्तराखंड की खुशहाली के लिए की पूजा
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में गायों की पूजा कर उत्तराखंडवासियों की सुख- समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की |इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गाय सनातन संस्कृति के साथ ही समस्त मानव जाति के लिए पूजनीय और आदरणीय है | भारतीय […]
NIA का बड़ा एक्शन, देहरादून समेत कई शहरों में छापेमारी जारी, मचा हड़कंप…
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि एनआईए ने खलिस्तानी-आतंकियों के खिलाफ देश के कई राज्यों में छापे मारे हैं। गैंगस्टरों की तलाश में एनआईए ने दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और उत्तराखंड के करीब 50 इलाकों में छापे की कार्रवाई जारी है। मीडिया रिपोर्टस के […]
जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन हरिद्वार द्वारा एम सी एस बाल विद्यापीठ कनखल में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा की खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है वह जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन हरिद्वार द्वारा आयोजित एम सी एस बाल विद्यापीठ कनखल में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया का जो […]