Events Haridwar News

जिओ ने गंगा पूजन से 5जी सेवाओं का किया शुभारंभ

हरिद्वार। नेटवर्क क्रांति में एक और क़दम आगे बढ़ते हुए जिओ ने आज हरकीपोड़ी से अपनी 5G सेवाओं का शुभारंभ किया। हरकीपोड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा (रजि.) के अध्यक्ष नितिन गौतम और महामन्त्री तन्मय वशिष्ठ ने जिओ के अधिकारी गौरव आनन्द ओर योगेंद्र सिंह के साथ ब्रह्मकुंड पर गंगा जी का पूजन और अभिषेक कर 5G सेवाओं के शुभारंभ की घोषणा की इस अवसर पर महामन्त्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि यह सेवा उत्तराखण्ड के विकास में अहम योगदान प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जहां कई बार नेटवर्क ना होने के कारण संचार साधनों का सही से उपयोग नहीं हो पाता और मरीज तक सही उपचार नहीं पहुंच पाता है। वहां इस 5G सेवा के प्रारंभ होने से स्वास्थ्य सेवाओं में गति आएगी और पीड़ित को समय से उपचार प्राप्त हो सकेगा दूसरी और शिक्षा के क्षेत्र में दूरस्थ क्षेत्रों में जहां बच्चे विद्यालय नहीं जा पाते या कई बार कुछ दुर्घटनाओं के कारण विद्यालय आदि बंद हो जाते हैं वहां पर इस सेवा का लाभ शिक्षार्थियों को मिल पाएगा और ऑनलाइन क्लासेस की उपयोगिता में यह सेवा मील का पत्थर साबित होगी।इस अवसर पर डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणी, अवधेश पटुवर,अनुराग लिब्बारेहडी,अनिल सीखोला,हिमांशु ख्यालीके,बाबूराम मिश्रा,नीतीश सीखोला,युवराज मिश्रा तथा जिओ के अधिकारिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *