*नगर निगम–पुलिस की संयुक्त कार्रवाई: वार्ड 17 में अवैध खोखे ध्वस्त, दो ठेलियाँ जप्त*
नगर निगम हरिद्वार एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने आज वार्ड संख्या 17 में राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगे अवैध खोखों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की। अभियान के दौरान तीन अवैध खोखों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया, जबकि दो ठेलियाँ मौके से जप्त की गईं।
यह कार्रवाई जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनता मिलन कार्यक्रम में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में की गई। अधिकारियों ने बताया कि विद्यालय परिसर एवं उसके आसपास किसी भी प्रकार का अतिक्रमण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी क्रम में आगामी दिनों में भी ऐसे अभियान जारी रहने की बात कही गई।

कार्रवाई के दौरान उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी,
मुख्य सफाई निरीक्षक संजय शर्मा, अतिक्रमण प्रभारी आदित्य तेश्वर सहित पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रही।
