हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित गवर्मेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज को जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए नेशनल अवार्ड मिला है। दिल्ली में जल शक्ति मंत्रालय और यूनेस्को द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल को पुरस्कार दिया। इस कैटेगरी में पुरस्कार पाने वाला जीजीआईसी ज्वालापुर प्रदेश का एकमात्र स्कूल है। इंटर कॉलेज को बड़ा अवार्ड मिलने पर कॉलेज के शिक्षकों और छात्राओं में उत्साह है। प्रिंसिपल पूनम राणा ने बताया कि इस कैटेगरी में देश भर से 30 से ज्यादा विद्यालयों ने प्रतिभाग किया था, लेकिन उनके विद्यालय को ये अवार्ड मिलना खुशी की बात है। उन्होंने बताया कि जीजीआईसी की छात्राएं जल संरक्षण पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कई गतिविधियों के माध्यम से आमजन को जागरूक करती हैं। जिसकी जल शक्ति मंत्रालय और यूनेस्को के द्वारा सराहना की गई।
Related Articles
मुख्य सचिव ओमप्रकाश सिंह के गंगा पूजन में शामिल होने पर भड़के अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष,
नितिन राणा । कुंभ मेला 2021 के सकुशल संपन्न होने की मंगल कामना को लेकर श्री गंगा सभा द्वारा आज हर की पैड़ी पर गंगा पूजन का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें मुख्यमंत्री मेला प्रशासन के अधिकारी और अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों ने शामिल होकर गंगा पूजन किया, मुख्य सचिव ओमप्रकाश सिंह के गंगा पूजन […]
प्रदेश के संसदीय एवं विधायी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने की अधिकारियों से समीक्षा बैठक
प्रदेश के पुनगर्ठन मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा पुनगर्ठन विभाग की समीक्षा बैठक विधानसभा स्थित सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ की गई। बैठक में मा॰ मंत्री ने उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश की परिसंपत्तियों ( सिंचाई, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, वन, परिवहन, आवास, पर्यटन तथा अन्य विभाग) के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा […]
मार्शल आर्ट वुशु एसोसिएशन की राष्ट्रीय कोच आरती सैनी ने किया ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव उद्घाटन
खेल जीवन में जरूरी-आरती सैनीविद्या का दान सबसे बड़ा दान-चौहान नारसन विकास खंड के गांव गोकुलपुर में स्थित ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में मां सरस्वती मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मार्शल आर्ट वुशु की राष्ट्रीय कोच एवं डिस्ट्रिक्ट वुशु एसोसिएशन की सचिव आरती सैनी ने […]