हरिद्वार। कुंभ नगरी हरिद्वार में पहली बार शिरकत कर रहा है किन्नर अखाड़ा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, पहले जूना अखाड़े के साथ निकली पेशवाई में भी किन्नर अखाड़ा लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा ,उसके बाद पहले शाही स्नान में भी किन्नर अखाड़ा की आभा देखते बन रही थी, अब मेला क्षेत्र में की गई पेंटिंग में भी किन्नर अखाड़ा छाया हुआ है, प्रेम नगर आश्रम चौक पर ब्रिज के नीचे बने पिलरों पर किन्नर अखाड़े के आचार्य के अलावा भी अन्य किन्नर सन्तो की पेंटिंग बनाई गई है
Related Articles
निरंजनी एवं आनंद अखाड़ा की धर्म ध्वजा स्थापित
निरंजनी एवं आनंद अखाड़ा की धर्म ध्वजा स्थापित साधु संतों में उत्साह का संचार -महंत रवींद्र पुरी हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में आज श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा और आनंद अखाड़ा की की धर्म ध्वजा विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित कर दी गई है , 52 गज ऊंची धर्म ध्वजा को ट्रेन के माध्यम […]
शाही स्नान के बाद गंगा आरती में उमड़ा भक्तो का सैलाब, 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओ ने लगाई गंगा में डुबकी
हरिद्वार – 11 मार्च को सम्पन हुए कुंभ के पहले शाही स्नान के बाद शाम को माँ गंगा की आरती में भी भारी संख्या में श्रद्धालु ने भाग लिया । कुंभ के पहले यही स्नान के पर सुबह से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था । पुलिस प्रशासन के मुताबिक पूरे स्नान […]
काल भैरव के जन्मोत्सव पर जूना अखाड़े ने निकाली भव्य शोभायात्रा
हरिद्वार। भगवान शिव के अवतार काल भैरव के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रमों की इसी श्रृंखला में मंगलवार को जूना अखाड़े द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई । जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक तथा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय […]