हरिद्वारः विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत हरिद्वार जिले की कुल 11 विधान सभा सीटों के लिये दिनांक 29.01.2022 तक 127 विधिमान्यतः नामनिर्देशित उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया गया था, जिनमें से आज दिनांक 31.01.2022 को 25-हरिद्वार विधान सभा से 01, 27 ज्वालापुर विधान सभा से 02, 28-भगवानपुर विधान सभा से 01, 29-झबरेड़ा विधानसभा से 01, 30 पिरान कलियर विधान सभा से 05, 31-रूड़की विधान सभा से 02, 32 खानपुर विधान सभा से 02, 33 मंगलौर विधान सभा से 01, 34 लक्सर विधान सभा से 01 तथा 35 ग्रामीण हरिद्वार विधान सभा से 01 उम्मीदवार द्वारा नाम वापस लिया गया। इस प्रकार जिलें में कुल 17 उम्मीदवार द्वारा नाम वापस लिए गये। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय द्वारा बताया गया कि नाम वापसी के बाद जनपद हरिद्वार में कुल 110 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
Related Articles
हरिद्वार में हुए एक सौ नामांकन
Posted on Author Himexpress New
हरिद्वार। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिये विगत 21 जनवरी से प्रारम्भ हुई नामांकन की प्रक्रिया के तहत सोमवार को सुबह 11.00 बजे से ही नामांकन प्रक्रिया आदि के लिये राजनैतिक दल अथवा सम्बन्धित दलों से जुड़े हुये प्रतिनिधियों का आना प्रारम्भ हो गया था।आज 11 विधान सभा क्षेत्रों के लिये कुल 100 नामांकन प्रपत्र […]
मतगणना,हरिद्वार जनपद का अपटेड
Posted on Author Himexpress New
हरिद्वार से कांग्रेस पार्टी से सतपाल महाराज 10196 वोटमदन कौशिक 9987 वोट हरिद्वार ग्रामीण स्वामी BJP- 3864 अनुपमा रावत INC – 3402
उत्तराखंड के हर घर तक हमने विकास पहुंचाया है :-त्रिवेंद्र सिंह रावत
Posted on Author Himexpress New
आज विधान सभा रानीपुर के प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान के लिए प्रचार करने आए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुभाष नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने हर घर तक विकास पहुंचाया है। हमने उत्तराखंड को जब तीन मेडिकल कॉलेज देने का प्रस्ताव […]