Haridwar News

कुष्ट पीड़ित गरीब एवं असहाय लोगों की सहायता को आगे आई कुष्ट एवं लोक सेवा समिति

हरिद्वार। कोरोना काल के दौरान तो हरिद्वार में बहुत सी संस्थाओं ने आगे आकर गरीब और असहाय लोगों को राशन वितरण का काम किया लेकिन कोरोना काल के बाद इन लोगों को मिलने वाला राशन और मदद बंद हो गई, लेकिन हरिद्वार में एक संस्था ऐसी भी है जो विगत 11 सालों से शहर के पांच ऐसे आश्रमों को हर माह राशन वितरित करती आ रही है जहां रहने वाले लोगों की आजीविका कब हुई साधन ही नहीं है इसके अलावा 20 ऐसे परिवार भी हैं जिनके पास सर छुपाने की जगह भी नहीं है इनके पास पहुंच कर भी संस्था के लोग इन्हें हर महीने राशन बांट रहे हैं इतना ही नहीं संस्था से जुड़ा देवभूमि अस्पताल इन लोगों को निशुल्क दवा और उपचार भी मोहिया करा रहा है।

हरिद्वार की कुष्ट एवं लोक सेवा समिति रजिस्टर्ड एक ऐसी संस्था है जिस से जुड़े लोग आपस में चंदा एकत्र कर विगत 11 वर्षों से सैकड़ों लोगों का पेट भरने का काम कर रही है यह संस्था इन परिवारों को हर महीने घर का मासिक राशन मुहैया कराती है राशन में दाल चावल चीनी और कई तरह के अनाज शामिल है संस्था से देवभूमि अस्पताल भी विगत कई वर्षों से जुड़ा हुआ है यह अस्पताल ऐसे गरीब व असहाय लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है यहां पर आने वाले गरीब और बेसहारा लोगों को न केवल मुफ्त उपचार दिया जाता है बल्कि दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाती है।

कुष्ठ एवं असहाय लोक सेवा समिति के अध्यक्ष नारायण आहूजा का कहना है कि हमारी संस्था द्वारा पांच ऐसे आश्रमों में रहने वाले बेसहारा लोगों को हर महीने राशन उपलब्ध कराया जाता है जिनके पास आजीविका को कोई साधन नहीं है संस्था विगत 11 सालों से यह राशन वितरण का काम हर महीने लगातार करती चली आ रही है इस संस्था में करीब 350 सदस्य हैं जो आपस में पैसा एकत्र कर इन गरीब लोगों की मदद करते हैं। इसके अलावा भी जैसे बेहद असहाय परिवार भी हैं जिनको संस्था हर महीने निशुल्क राशन उपलब्ध कराती है। इसके अलावा इन गरीब परिवारों में होने वाली इस विवाह समारोह और अन्य तरह की मदद करने का काम भी संस्था करती है।

देवभूमि अस्पताल के निदेशक डॉक्टर सुशील शर्मा और प्रबंधक डॉ राजीव चौधरी का कहना है कि हम संस्था से विगत कई वर्षों से जुड़े हुए हैं अस्पताल ऐसे गरीब लोगों की सहायता के लिए लगा हुआ है हमारे यहां आने वाले गरीब लोगों का उपचार के साथ साथ उन्हें दवाएं तक मुहैया कराई जाती हैं हर तरह की बीमारी के उपचार के लिए अस्पताल में चिकित्सक मौजूद हैं जो इन गरीब लोगों को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *