Kumbh 2021

27.02.2021 को माघ पूर्णिमा स्नान पर्व ड्यूटी में नियुक्त पुलिस/अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारी-कर्मचारिगण की ब्रीफिंग

26.02.2021 को श्री संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला 2021, कुम्भ मेला पुलिस एवं जनपद हरिद्वार के पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कल दिनांक: 27.02.2021 को माघ पूर्णिमा स्नान पर्व ड्यूटी में नियुक्त पुलिस/अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारी-कर्मचारिगण की ब्रीफिंग की गई।

ये ब्रीफिंग भल्ला कॉलेज स्टेडियम में बनी मुख्य कुम्भ मेला पुलिस लाइन के नए बने वाटरप्रूफ हैंगर में की गई। नए बने हैंगर में वेसे तो सामान्य परिस्थितियों में 1000 के लगभग लोग बैठ सकते हैं परंतु कोविड की सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए हैंगर के अंदर सिर्फ 500 लोगों को ही बैठाया गया, शेष पुलिसबल को हैंगर के बाहर प्लास्टिक की कुर्सियों पर बैठाया गया।

ब्रीफिंग के शुरुआत में श्री रेवाधर मठपाल पुलिस उपाधीक्षक संचार द्वारा आपसी संपर्क के लिए स्थापित की रेडियो ग्रिड व्यवस्था के बारे में सबको विस्तार से समझाया गया और कहा गया कि ग्रिड का इस्तेमाल मेला से सम्बंधित जरूरी बातचीत के लिए ही करे, अनावश्यक की बातचीत करके ग्रिड व्यवस्था को व्यस्त न रखें।

इसके बाद श्री प्रकाश देवली पुलिस उपाधीक्षक यातायात कुम्भ मेला के द्वारा माघ पूर्णिमा स्नान पर्व पर लागू ट्रैफिक प्लान के बारे में समझाते हुए बताया गया कि सभी लोग अच्छे से ट्रैफिक प्लान को जान लें और अपनी-अपनी ड्यूटी की जगह पर ट्रैफिक प्लान के तहत ही कार्यवाही करें अलग से कोई डायवर्जन या अन्य व्यवस्था लागूं न करें।

एसएसपी हरिद्वार श्री सैंथिल अबुदाई कृष्ण राज एस के द्वारा कहा गया कि ये सोच कर ड्यूटी में ढिलाई न बरतें कि पिछले 03 स्नान सकुशल सम्पन्न हो गए है तो ये स्नान भी बिना किसी परेशानी के संम्पन हो जाएगा। जरा सी ढिलाई भी समस्या पैदा कर सकती है। इसलिए ड्यूटी के दौरान पूरी सतर्कता और सजगता बरतें।

एसएसपी कुम्भ श्री जन्मजेय खंडूरी द्वारा बताया गया कि इस स्नान पर्व पर पिछले 03 स्नानों से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, क्योंकि मौसम में अच्छी-खासी गर्मी बढ़ चुकी है, इसके अलावा स्नान पर्व और वीकेंड दोनो एक साथ होने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों की समिल्लित भीड़ आने की भी संभावना है। इसलिए इस स्नान को पिछले स्नानों में आई भीड़ के हिसाब से हल्का न समझें।

इसके अलावा इस स्नान को 11 मार्च, 2021 के शिवरात्रि के शाही स्नान पर्व की रिहर्सल मानते हुए हर की पैड़ी के अलावा अन्य घाटों पर भी श्रद्धालुओं को स्नान कराएं, क्योंकि शाही स्नान के अवसर पर हर की पैड़ी पर मुख्यतः अखाड़ों का ही स्नान होता है। इसलिए इस स्नान पर श्रद्धालुओं को अन्य घाटों पर स्नान करने को प्रोत्साहित करें। श्री खंडूरी द्वारा बम निरोधक दस्तों को निर्देशित किया कि पहले से ज्यादा भीड़ को ध्यान में रखते हुए ज्यादा सतर्कता से और लगातार एन्टीसेबोटाज चेकिंग करें। कुम्भ मेला अग्निशमन अधिकारी घाटों आदि पर लगे अग्निशमन उपकरणों की स्थिति को चेक करके हर प्रकार की परिस्थितियों से निबटने को तैयार रहें।

जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी रवि शंकर द्वारा ब्रीफ किया गया कि अभी तक हुए स्नानों ने हमें बड़े शाही स्नानों को कराने के अभ्यास का मौका दिया है। भारत के कई राज्यों में कोरोना का नया स्ट्रेन आ चुका है और अपना असर भी दिखा रहा है। इसलिए जनता को सुरक्षित रहने की सलाह देने से पहले जरूरी है कि खुद कोरोना से सम्बंधित सुरक्षा उपाय करें और वेक्सिनेशन जरूर करवा लें।

आईजी कुम्भ श्री संजय गुंज्याल द्वारा वर्तमान में कुम्भ में नियुक्त विभिन्न अर्धसैनिक बलों की सतर्कता और निष्ठा से ड्यूटी करने के तरीके की प्रशंसा की और उनके द्वारा कुम्भ के दौरान उत्तराखंड पुलिस को ड्यूटी के रूप में दिए जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।

इसके बाद श्री  गुंज्याल द्वारा उपस्थित पुलिस/अर्धसैनिक बल को समझाया गया कि लगभग सभी अखाड़ों की पेशवाई सज चुकी है और हरिद्वार को देख लग रहा है कि काफी लोग हरिद्वार पहुंच चुके हैं। चूंकि माघ पूर्णिमा से कुम्भ का आरम्भ माना जाता है और यह स्नान सूर्योदय से पहले करने की मान्यता है, इसलिए आज शाम से ही ड्यूटी को गम्भीरता और सजगता के साथ करना शुरू करें।

परिस्थितियों के अनुसार जो भी ट्रैफिक डायवर्जन लागू किये जायें उसका अच्छे से पालन कराएं। सभी सेक्टर इंचार्ज हर दो घण्टे में अपने-अपने ड्यूटी पॉइंट की स्थिति मेला कंट्रोल रूम को बताएं। स्नान ड्यूटी के दौरान जवान जब अपनी पारी की ड्यूटी छोड़े तो दूसरी पारी में उसकी जगह आने वाले जवान को अपनी ड्यूटी के अनुभव के आधार पर अच्छे से ब्रीफ कर दे ताकि उसे ड्यूटी करने में सहूलियत रहे।

घाटों पर कोई कर्मकांड न होने दें, सभी रास्ते और घाट अतिक्रमण और भिखारी मुक्त रखें। आप यदि अपनी ड्यूटी अच्छे से करके श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान कराकर वापस भेजते हैं तो आपको स्वतः गंगा स्नान का पुण्य प्राप्त हो जाता है।

गंगा मैय्या की जय के उदघोष आईजी कुम्भ द्वारा ब्रीफिंग का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *