
महाशिवरात्रि के दिन हरिद्वार के कनखल में भगवान शिव के मंदिर दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की लगी भारी भीड़ लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है शिव भक्त भगवान शिव का गंगाजल दूध दही तिल जौ शहद और बेल पत्री से कर रहे हैं अभिषेक। कनखल भगवान शिव का ससुराल माना जाता है। और शिव की पत्नी सती का जन्म स्थल माना जाता है दक्षिश्वर महादेव मंदिर को फूलों से सजाया गया है