-गोकशी करने वालों पर SSP हरिद्वार की ज़ीरो टॉलरेंस की नीति, अपराध की राह छोड़ दें अपराधी नहीं तो जेल जाना
हरिद्वार। कोतवाली मंगलौर को दिनांक 12-01-2026 को ग्राम टांडा भन्हेड़ा के जंगलों में गौकशी की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलौर पुलिस द्वारा मौके से एक आरोपी को गोमांस एवं गौकशी में प्रयुक्त उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया था, जबकि अन्य आरोपित मौके से फरार हो गए थे।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तैनात किए गए थे। मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित एक अन्य फरार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता आरोपित
आरिफ उर्फ तस्लीम पुत्र याकूब निवासी मोहल्ला किला, कस्बा व थाना कोतवाली मंगलौर, जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम
1. उप निरीक्षक प्रदीप कुमार
2. हेड कांस्टेबल माजिद खान
3. कांस्टेबल रविन्द्र
