नितिन राणा
हरिद्वार जगजीतपुर गणपति धाम फेस 3 रविवार दोपहर छात्रा ट्यूशन से पढ़कर घर वापस लौट रही थी उसी समय छात्रा के बिल्कुल घर के समीप ही बदमाश स्कूटी से पीछा करते हुए छात्रा का मोबाइल झपट कर मौके से तुरंत फरार हो गए लड़की ने उसी समय स्कूटी सवारों बदमाशों का स्कूटी नंबर नोट कर शोर मचाया आसपास के सभी लोग इकट्ठा होकर बदमाशों के पीछे पकड़ने के लिए भागे करीब आधा घंटा मशक्कत करने के बाद बदमाशों को रेलवे फाटक पर दबोच लिया जबकि मौके से दूसरा बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया पकड़े गए आरोपी वंश निवासी कुमार घड़ा कनखल को पुलिस के हवाले और दिया गया और छात्रा के पिता योगेश सक्सैना गणपति धाम फेज 3 ने जगजीतपुर चौकी में बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी चौकी प्रभारी खेमेन्द्र सिंह गंगवार ने बताया कि दो आरोपी में से एक को पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी हैं और पीड़ित परिजनों को आश्वासन दिया है कि दूसरा आरोपी भी शीघ्र ही गिरफ्त में होगा। अब सवाल यह है कि स्कूल ट्यूशन सेंटर इंस्टिट्यूट आदि सभी प्रकार के संस्थान बच्चों के खुल चुके हैं ।और बदमाशों ने जिस तरह से खुलेआम इस घटना को अंजाम दिया है पुलिस प्रशासन लिए एक बड़ी चुनोती है