उत्तराखंड में नगर निकायों के चुनाव मानसून के बाद ही होंगे। सरकार इसी तैयारी में जुट गई है। इसके लिए इसी महीने हाईकोर्ट में निकाय चुनावों की टाइमलाइन भी देनी है। मानसून अवधि में आरक्षण संबंधी सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे। प्रदेश में 99 नगर निकायों में चुनाव होने हैं। करीब सात माह से इन निकायों में प्रशासक तैनात हैं। हाईकोर्ट में चुनाव में देरी को लेकर मामला चल रहा है। अब हाईकोर्ट में सरकार को नगर निकाय चुनावों की टाइम लाइन जमा करानी है। जानकारी के मुताबिक, चूंकि प्रदेश में मानसून सीजन में कई जगह नुकसान हो रहा है। रास्ते बंद हो रहे हैं। इसलिए सरकार मानसून के बाद ही निकाय चुनाव कराना चाहती है। सरकार का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें। लिहाजा, तय किया गया है कि 15 सितंबर के बाद ही नगर निकाय के चुनाव कराए जाएं। इससे जुड़ी टाइमलाइन भी सरकार हाईकोर्ट में जमा कराने जा रही है। दूसरी ओर निकायों में आरक्षण लागू करने के लिए एक्ट में बदलाव हो चुका है।नियमावली भी तैयार है, जो जल्द लागू कर दी जाएगी। इसके हिसाब से सभी जिलाधिकारियों के स्तर से आरक्षण लागू करने की अधिसूचना जारी करते हुए सुझाव मांगे जाएंगे। सुझावों के बाद अंतिम अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसके बाद ही राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव कराएगा। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया मानसून सीजन में ही पूरे कर लिए जाएंगे। ताकि 15 सितंबर से अक्तूबर तक चुनाव संपन्न कराए जा सकें।
Related Articles
तहसील हरिद्वार में आयोजित हुआ तहसील दिवस, जिलाधिकारी के सामने आई 54 समस्याएं,20 का मौके पर हुआ हल
हरिद्वार। हरिद्वार तहसील में आज तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे, एसएसपी अजय सिंह और सीडीओ प्रतीक जैन समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने तहसील दिवस में पहुंचे सभी फरियादियों की समस्याओं को सुना। तहसील दिवस के मौके पर आज […]
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण
हरिद्वार। सरकारी संपत्ति से अवैध अतिक्रमण हटाने का सिलसिला आज हरिद्वार में भी जारी रहा है, हरिद्वार में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन पर बरसों से बसे हुए वन गुर्जरों की बस्ती पर आज प्रशासन का पीला पंजा चला है और प्रशासन ने सभी वन गुर्जरों के ढेरों को ढाह दिया और उनको वहां […]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गलत बयानबाजी पर आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ और उनकी माताजी हीराबेन के खिलाफ अपमानजनक बयान बाजी करने पर आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल ईटालिया के खिलाफ जिला एवं सत्र न्यायालय हरिद्वार में ज्यूडशल मजिस्ट्रेट (2) की कोर्ट में एक परिवाद दायर किया गया है, यह परिवाद जिला एवं सत्र न्यायालय में कार्यरत एक […]