हरिद्वार। आज के बदलते समय देश की सरकारें ईंधन पर निर्भरता को कम करने के हर भरसक प्रयास कर रहीं है जिस क्रम में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को प्रमोट किया जा रहा है, चाहे कार हो चाहे बस ओर चाहे दो पहिया वाहन हर तरह के इलेक्ट्रॉनिक वाहन बाजार में आ रहे है जिस क्रम में हरिद्वार के रायटो इलेक्ट्रिक्स ने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर माडल लांच किए हैं। आर्यनगर चैक मार्ग ऊंची सड़क स्थित एक्सट्रीम ई बाईक हब में इलेक्ट्रिक स्कूटर के एटम, न्यूट्राॅन व वाइब माडल लांच करते हुए कंपनी के सीईओ संदीप रल्हन ने बताया कि तीनों माडल पर्यावरण के अनुकूल और आम लोगों के बजट में हैं। सभी माडल में लीथियम बैटरी लगी है। जो तीन से चार घंटे चार्ज करने पर 125 किमी प्रति घंटे का माईलेज देती है। कंपनी की और से बैटरी चार्जर पर तीन साल की वारंटी दी जा रही है। सभी माडल में आॅटो मरम्मत, रंगीन डिजीटल मीटर, रिवर्स गीयर, चाईल्ड लाॅक और मोबाईल चार्जर प्वांइट जैसे फीचर दिए गए हैं। कंपनी की और से ग्राहकों को फाईनेंस की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है। एयर डायनेमिक तकनीक से डिजायन किए गए ई स्कूटर को कंपनी के गुड़गांव स्थित संयत्र में निर्मित किया गया है। कार्बन उत्सर्जन को कम करने और नेट जीरो वल्र्ड बनाने के लिए उद्देश्य तीन ई स्कूटर कंपनी द्वारा लांच किए गए हैं। संदीप रल्हन ने बताया कि कंपनी की और से बीस जिलों में वितरक नियुक्त कर दिए गए हैं। कंपनी का लक्ष्य प्रतिमाह 50 हजार स्कूटर का निर्माण करने और 200 शहरों में वितरण नेटवर्क स्थापित करना है। कम गति वाले वाहन होने के चलते न तो आरटीओ पंजीकरण और ना ड्राईविंग लाईसेंस की आवश्यकता है। जिससे छोट शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सुविधा होगी। मुक्तिका शर्मा एवं शील गुलाटी ने बताया कि हरिद्वार वासियों को बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध होंगे। पर्यावरण के अनुकूल होने के चलते पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। युवक युवतियों के पसंद के हिसाब से कंपनी द्वारा स्कूटर डिजायन किए गए हैं। उपभोक्ताओं को सुविधानुसार स्कूटर उपलब्ध कराए जाएंगे।
Related Articles
ज्ञानवापी पर मोहन भागवत के बयान पर संतो ने जताई नाराजगी, कहा इस तरह के बयान हिंदुओं की आस्था को पहुंचाती है ठेस
हरिद्वार। ज्ञानवापी विवाद में रोज अलग-अलग बयान व्यक्ति विशेष के आ रहे हैं इसी कड़ी में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर जारी बहस के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा कि ज्ञानवापी का एक इतिहास है जिसे हम बदल नहीं सकते. हमें रोज एक मस्जिद में शिवलिंग को क्यों देखना है? […]
सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता के शनिवार को होंगे सेमीफाइनल
श्रीगंगा सभा, भाजपा, कांग्रेस और जिला बार पहुँची सेमीफाइनल में हरिद्वार। भल्ला स्पोर्ट्स स्टेडियम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पूरी के संरक्षण में चल रही सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन दो मैच खेले गए पहले मैच में शहर व्यापार मंडल और प्रदेश व्यापार मंडल के बीच खेला जाना था लेकिन […]
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन किया। दुहाई से मेरठ तक नमो भारत ट्रेनें भले ही 2024-25 में दौड़ेगी। पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। मार्ग के आसपास रियल एस्टेट कारोबार को भी नई तेजी होगी। जीडीए […]