Uttarakhand

नवनियुक्त HRDAके उपाध्यक्ष से शहर के बिगड़ते हालात पर की चर्चा,जानिए किसने

हरिद्वार। नव नियुक्त HRDA उपाध्यक्ष अंसुल सिंह से श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई कार्यकारिणी ने मुलाकात की। इस अनुपचारिक मुलाकात के दौरान शहर की तमाम व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त उपाध्यक्ष अंसुल सिंह से श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ,उत्तराखण्ड की हरिद्वार इकाई की कार्यकारिणी ने अनौपचारिक मुलाकात कर उनको धर्मनगरी हरिद्वार की ओर से पुष्पगुछ देकर स्वागत किया।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार की कार्यकारिणी से मुलाकात के दौरान उन्होंने शहर की तमाम अवस्थाओं व व्यवस्थाओ पर खुलकर चर्चा की। चाहे उसमे जलभराव की समस्या वेयर अंडर पास की तमाम योजनाओ सहित पार्किंग की समस्या हो। सभी विषयों पर खुलकर चर्चा हुई। इस दौरान उन्होंने बताया कि रोड़ीबेलवाला के आलावा शहर में 05 और पार्किंग की व्यवस्था बनाई जा रही है ,उससे पूर्व उन्होंने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों से एक – एक कर परिचय प्राप्त करते हुए अपनी प्राथमिकताएं गिनाई।
आपको बता दे कि आईएएस अंसुल सिंह पूर्व में हरिद्वार में अंडर ट्रेनिंग के दौरान पोस्टिंग रही है। वह शुरुआत में SDM हरिद्वार ,तत्प्श्चात रुड़की जॉइंट मजिस्ट्रेट के पद पर रह चुके है। वही उन्होंने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सभी पत्रकारों का धन्यवाद किया और उनसे सहयोग की अपेक्षा की।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की तरफ से मिलने वालो में जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ,महामंत्री विनीत धीमान ,कोषाध्यक्ष पंकज स्वानि, उपाध्यक्ष डॉ अर्जुन नागयान,डॉ अनिल कुमुद ,नवीन कुमार ,राकेश कुमार वर्मा ,अशोक गिरी ,सुधीर चावला ,गौरव कुमार और शद्दाम हुसैन इत्यादि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *