Uttarakhand

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को चांदी का मुकुट पहनाकर किया नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने सम्मानित

ऐतिहासिक जीत का जश्न: नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने स्वामी यतीश्वरानंद को चांदी का मुकुट और पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित, जनता को दिया श्रेय
— वेद मंदिर आश्रम में जिला पंचायत सदस्यों और गणमान्यों की उपस्थिति में विकास कार्य कराने का लिया संकल्प
हरिद्वार। जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र सिंह उर्फ चौधरी किरण सिंह ने जिला पंचायत सदस्यों की मौजूदगी में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को चांदी का मुकुट और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। स्वागत से उत्साहित स्वामी यतीश्वरानंद ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की रूपरेखा तैयार कराकर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने को संकल्प कराया। अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने भरोसा दिया कि वे सभी सदस्यों को साथ लेकर चलेंगे और समान रूप से विकास कार्य होंगे।
मंगलवार को वेद मंदिर आश्रम में जिला पंचायत सदस्यों के साथ राजेंद्र सिंह उर्फ चौधरी किरण सिंह पहुंचे। उन्होंने भाजपा का बोर्ड बनने पर और ऐतिहासिक तरीके से निर्विरोध निर्वाचित होने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को चांदी का मुकुट और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि यह सम्मान उनका नहीं, बल्कि यह हरिद्वार की ग्रामीण जनता का है। मतदाताओं ने भाजपा पर विश्वास जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए यह सम्मान दिया है। अब अब बारी उनके विश्वास पर खरा उतरने की है।
चौधरी किरण सिंह ने भरोसा दिलाया कि जो विश्वास भाजपा के केंद्रीय एवं राज्य नेतृत्व के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया है, सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि विकास का खाका तैयार करते हुए पूरे जनपद में सर्वांगीण विकास कार्य होंगे।
इस मौके पर अशोक चौधरी, वरिष्ठ नेता राजपाल सिंह, मदन सिंह, संजय सिंह, दर्शना, नजाकत अली, अरविंद कुमार, उप प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान, अंकित चौहान आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *