हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय नरेंद्र गिरी महाराज की मौत मामले के मुख्य आरोपी आनंद गिरि के नाम से दर्ज मुकदमे को वापस लेने के मामले पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज का कहना है की हमारे 2 महात्माओं के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था उन्होंने एफ आई आर वापस लिया है अभी मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन मैं तुरंत इलाहाबाद जा रहा हूं और पूरी इंक्वायरी कर रहा हूं कि उन्होंने यह f.i.r. वापस क्यों लिया है हमारे इतने बड़े महाराज की हत्या हुई है और यह इतना हाईलाइट मामला हुआ है इसमें एफ आई आर वापस लेने का कोई मतलब नहीं है और उन महात्माओं को एफ आई आर वापस लेने का कोई अधिकार नहीं है मैं स्वयं इलाहाबाद जाऊंगा और उन महात्माओं से पूछूंगा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया है उसके पीछे क्या चाल है किसका हाथ है क्या साजिश है यह सब देखा जाएगा जहां तक मेरा मानना है वहां पर कुछ लोग ऐसे लगे हुए हैं जो आरोपी आनंद गिरि को छुड़ाना चाहते हैं परंतु ऐसा नहीं होगा जो कानून है कानून अपना कार्य करेगा एफ आई आर वापस लेने से कुछ नहीं होगा और जिन महात्माओं ने ऐसा काम किया है उनके ऊपर भी हम कानूनी कार्रवाई करेंगे अभी जो बेल का इशू था और बेल के समय में ही एफ आई आर वापस ली गई है इसका मतलब इन लोगों को पैसा दिया गया है यह लोग पैसा लेकर के एफ आई आर वापस ले रहे हैं और इस मामले में बहुत बड़ा कदम उठाया जाएगा जिन महात्माओं ने ऐसे क्या है क्योंकि हमारे महाराज के सुसाइड में किसका हाथ था उस की सीबीआई जांच हो रही है परंतु जो महात्माओं ने f.i.r. वापस ली है मैं समझता हूं ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई की अखाड़े का कोई महात्मा एफ आई आर वापस ले ऐसा इन्होंने क्यों किया इसकी हम जानकारी करेंगे।
Related Articles
नगर निगम ने पेशवाई मार्ग को करवाया सैनिटाइजिंग,कोरोना काल में सुरक्षित कुंभ मेला कराना हमारी प्राथमिकता- जय भारत सिंह
Nitin Rana हरिद्वार। कल श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की पेशवाई निकाली जाएगी, नगर निगम प्रशासन द्वारा पेशवाई मार्ग को सैनिटाइजिंग किया जा रहा है, पूरे रास्ते में धुंध मशीन द्वारा सैनिटाइजिंग का कार्य रात में भी चल रहा है, नगर निगम के नगर आयुक्त जय भारत सिंह मौके पर खड़े होकर पूरे रास्ते को […]
केदारनाथ गर्भगृह में नोट उड़ने वाली महिला पर डीएम ने दिए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश।
गर्भगृह में नोट उड़ाती महिला का वीडियो वायरल। डीएम ने दिए महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश। मंदिर समिति के कर्मचारियों पर भी होगी कार्यवाही। केदारनाथ मंदिर गर्भगृह में रूपये बरसाने पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कार्रवाई के दिये निर्देशकेदारनाथ गर्भ गृह में नोट उड़ा रही महिला का वीडियो वायरल,डीएम ने दिए […]
आदेश त्यागी एनयूजे के अध्यक्ष और शिवा अग्रवाल महासचिव चुने गए
हरिद्वार। पत्रकारों की प्रमुख संस्था एन यू जे की हरिद्वार जिला इकाई की आमसभा में रविवार को आर्य नगर स्थित एक होटल में संपन्न हुई। आम सभा में सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष आदेश त्यागी को यूनियन का नया जिला अध्यक्ष तथा शिवा अग्रवाल को महासचिव चुना गया । दोनों […]