Haridwar News Kumbh 2021 Uttar Pardesh Uttarakhand

आनंद गिरी पर दर्ज मुकदमा वापस लेने वाले संत पर निरंजनी अखाड़ा करेगा कड़ी कार्यवाही:: श्रीमहंत रविंद्र पूरी

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय नरेंद्र गिरी महाराज की मौत मामले के मुख्य आरोपी आनंद गिरि के नाम से दर्ज मुकदमे को वापस लेने के मामले पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज का कहना है की हमारे 2 महात्माओं के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था उन्होंने एफ आई आर वापस लिया है अभी मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन मैं तुरंत इलाहाबाद जा रहा हूं और पूरी इंक्वायरी कर रहा हूं कि उन्होंने यह f.i.r. वापस क्यों लिया है हमारे इतने बड़े महाराज की हत्या हुई है और यह इतना हाईलाइट मामला हुआ है इसमें एफ आई आर वापस लेने का कोई मतलब नहीं है और उन महात्माओं को एफ आई आर वापस लेने का कोई अधिकार नहीं है मैं स्वयं इलाहाबाद जाऊंगा और उन महात्माओं से पूछूंगा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया है उसके पीछे क्या चाल है किसका हाथ है क्या साजिश है यह सब देखा जाएगा जहां तक मेरा मानना है वहां पर कुछ लोग ऐसे लगे हुए हैं जो आरोपी आनंद गिरि को छुड़ाना चाहते हैं परंतु ऐसा नहीं होगा जो कानून है कानून अपना कार्य करेगा एफ आई आर वापस लेने से कुछ नहीं होगा और जिन महात्माओं ने ऐसा काम किया है उनके ऊपर भी हम कानूनी कार्रवाई करेंगे अभी जो बेल का इशू था और बेल के समय में ही एफ आई आर वापस ली गई है इसका मतलब इन लोगों को पैसा दिया गया है यह लोग पैसा लेकर के एफ आई आर वापस ले रहे हैं और इस मामले में बहुत बड़ा कदम उठाया जाएगा जिन महात्माओं ने ऐसे क्या है क्योंकि हमारे महाराज के सुसाइड में किसका हाथ था उस की सीबीआई जांच हो रही है परंतु जो महात्माओं ने f.i.r. वापस ली है मैं समझता हूं ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई की अखाड़े का कोई महात्मा एफ आई आर वापस ले ऐसा इन्होंने क्यों किया इसकी हम जानकारी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *