देहरादून। शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक से नदारद रहने पर शहर के 15 निजी स्कूलों को नोटिस जारी किए गए। मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर उप शिक्षा अधिकारी रायपुर ने संबंधित स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को 25 जुलाई तक स्पष्टीकरण देने को कहा है।
बताते चलें कि राजधानी देहरादून के मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों द्वारा आरटीई एक्ट व नई शिक्षा नीति के प्रावधानों का अनुपालन को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक लिए विभाग ने विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों को शामिल होने के निर्देश दिए थे। लेकिन 40 स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य ही शामिल हुए।
क्या बोले मुख्य शिक्षा अधिकारी
मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उपशिक्षा अधिकारी रायपुर द्वारा संबंधित स्कूलों को नोटिस जारी कर दिए हैं। अगर 25 जुलाई तक स्पष्टीकरण नहीं आता है तो स्कूलों पर आरटीई के प्रावधानों का उल्लंघन करने के संबंध में कार्रवाई की जाएगी।