Uttarakhand

एनयूजे आई का राष्ट्रीय अधिवेशन लोकतंत्र के सशक्त प्रहरियों का महासंगम : मुख्यमंत्री

  • उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में पत्रकारों की अहम भूमिका : गणेश जोशी
    पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने एवं फेक न्यूज के खिलाफ ठोस कदम उठाये सरकार : रास बिहारी

हरिद्वार। एनयूजे आई के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान अपने वर्चुअल सम्बोधन में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि हरिद्वार में पधारे पत्रकारों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि एनयूजे आई का राष्ट्रीय अधिवेशन लोकतंत्र के सशक्त प्रहरियों का महासंगम है। पत्रकारिता का दायरा पहले से और भी बढ़ा है लेकिन आज के दौर में मीडिया के सामने कई चुनौतियां भी है। सच्चाई को उजागर करती पत्रकारिता समाज का दर्पण है। जो जनता की आवाज को सरकार तक पहंुचाती है और व्यवस्था को जवाबदेही बनाती है। निष्पक्ष पत्रकारिता लोकतंत्र की आत्मा है और इसे बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। मीडिया के सार्थक आयोजन के लिए बधाई देता है। देवभूमि में आयोजित यह सम्मेलन न केवल पत्रकारिता को सशक्त करेगा बल्कि यह संवाद विचार विर्मश के माध्यम से नई दिशा भी प्रदान करेंगा। देवभूमि से उठी चर्चा पूरे देश में सार्थक परिवर्तन लाने का कार्य करेंगी। पत्रकारों का योगदान समाज और राष्ट्र के निर्माण में अमूल्य है।
हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में आयोजित नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट (इंडिया) के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन विशिष्ट मुख्य अतिथि के रूम में पधारे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस (इंडिया) देश के सक्रिय श्रमजीवी पत्रकारों की संस्था है। आजादी से पूर्व एवं वर्तमान में भले ही पत्रकारिता का स्वरुप बदला है परन्तु देश की मीडिया ने चतुर्थ स्तम्भ की अपनी भूमिका का हमेशा जिम्मेदारी से निर्वहन किया है। देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में आयोजित पत्रकारों के इस महाकुम्भ से भी पूरे देश में बड़ा सन्देश जाएगा। उत्तराखंड प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने पत्रकारों की पेंशन एवं लघु मझोले समाचार पत्रों को मजबूत बनाने के लिये कार्य किया है। हम अपने प्रदेश में पत्रकारों को पेंशन दे रहे हैं साथ ही पत्रकारों के आकस्मिक निधन पर भी उनके परिवारों को सहायता आदि प्रदान की जा रही है। आज उद्घाटन सत्र में मेरे साथ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी उपस्थित रहना था परन्तु व्यस्तता के कारण वह उपस्थित नहीं हो सके। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड बहुत तेजी से प्रगति कर रहा है। हाल ही में यू.सी. सी. लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बना। वहीं 38वे राष्ट्रीय खेलों की सफल मेजबानी राज्य द्वारा की गयी। देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी का राज्य को विशेष सहयोग मिलता रहा है जिससे राज्य पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों में वैश्विक रूप से अलग छाप छोड़ रहा है। उत्तराखंड की भाजपा सरकार पत्रकारों की किसी भी समस्या के तत्काल निस्तारण के प्रति गंभीर है। आपके दो दिवसीय अधिवेशन मंथन के बाद जो भी अपेक्षा सरकार से होंगी उसको पूरा करने का हम पूरा प्रयास करेंगे। आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर मुझे विभिन्न राज्यों से आए पत्रकारों से संवाद का अवसर प्राप्त हुआ इसके लिये आयोजकों का आभार व्यक्त करता हूँ। सभी राज्यों के पत्रकारों से भी अनुरोध है की उत्तराखंड का भ्रमण करें एवं अपने अपने राज्यों में जाकर अपनी कलम के माध्यम से यहाँ के चारधाम यहाँ की संस्कृति और नैसर्गिक सौंदर्य का प्राचार प्रसार करें जिससे लोगों को यहाँ आकर एक अलग सुख की अनुभूति हो. एक बार फिर आप सबका आभार एवं अधिवेशन के लिये शुभकामनायें देता हूँ।
एनयूजे आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने उत्तराखण्ड सरकार से प्रदेश में यूसीसी की तर्ज पर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने एवं फेक न्यूज पर प्रतिबंध लगाने के लिए ठोस कार्यवाही की मांग की। उन्होंने लघु एवं मझौले समाचार पत्रों के लिए भी विशेष आर्थिक पैकेज जारी करने की पुर जोर मांग की। रास बिहारी ने कहा कि क्षेत्रीय पत्रकारिता का बड़ा महत्व रहा। प्रदेश बनने और हिंदी के विस्तार के लिए उनका बड़ा योगदान रहा। सरकारी नीतियों के चलते लघु एवं मझौले अखबारों को चलाना मुश्किल हो गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायत मिली है कि उत्तराखंड में छोटे अखबारों व चैनलों को विज्ञापन देने में भेदभाव किया जाता है। यूनियन प्रदेश सरकार से मांग करती है कि मीडिया को मिलने वाले विज्ञापनों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अकंुश लगाने का कार्य करें। उन्हांेने प्रदेश सरकार से यूसीसी की तर्ज पर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कर अन्य राज्यों के लिए उदाहरण पेश करने की मांग की।
एनयूर्जे आइअ के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप तिवारी ने पत्रकार सुरक्षा कानून, मीडिया कोंसिल , पत्रकार पेंशन योजना जैसे कई मुद्दे केबिनेट मंत्री के समक्ष उठाए। लघु व मझौले पत्रकारों का ध्यान रखते हुए मंच से उन्होंने सरकार से आह्वान करते हुए कहा कि आप बड़े अखबारों को विज्ञापन देते है जिनके पास अथाह पैसा है लेकिन छोटे अखबारों के पास आजीविका चलने के लिए भी पैसा नहीं उनका भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व में पत्रकारों को रेलवे पास मिलता था, लेकिन हमारी वह सुविधा भी हटा दी गई। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जो भी इस मंच से पत्रकारों के हितों की बात उठाई गई उस पर सरकार गंभीरता से विचार करे और उन्हें लागू करे। प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पाण्डेय ने कहा कि 22 राज्यों से पधारे सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बैठक के उपरांत पत्रकारों की समस्याओं एवं उनके समाधान को लेकर ठोस निर्णय लिया जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन एनयूजे आई के जिला महामंत्री डा. शिवा अग्रवाल ने किया। मचांसीन अतिथियों में राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी, महासचिव प्रदीप तिवारी, मुख्य संरक्षक संजय तलवार, राष्ट्रीय सचिव कैलाश चन्द्र जोशी, प्रदेश महासचिव डॉ नवीन जोशी, मुख्य संयोजक एवं हरिद्वार जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी, संयोजक धर्मेंन्द्र चैधरी, भगवान सिंह गंगोला, राहुल वर्मा, दिनेश जोशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवा, रणेश राणा, विमलेश शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद गोस्वामी, दधिबल यादव, पूर्व रा. उपाध्यक्ष ब्रह्मदत्त शर्मा, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य प्रसन्ना मोहंती, संयोजक रामचंद्र कन्नोजिया, प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा, बालकृष्ण शास्त्री, प्रदीप गर्ग, नरेश शर्मा, सुनील पाल एवं लव शर्मा, संतोष कुमार, विकास झा, गणेश वैध, एम.एस. नवाज, वैभव भाटिया, काशीराम सैनी, नीतिन राणा, शिव कुमार शर्मा, अनिल शर्मा लालढांग, मुकेश वर्मा, तनवीर अली, शिवांग अग्रवाल, रजत चैधरी, कुमार दुष्यंत, अहसान अंसारी, डी.एस. वर्मा, सतीश गुलजार, अनुप सिंह, विकास खरै, विश्वजीत सिंह, प्रदीप गर्ग, संदीप रावत, सुनील मिश्रा, पुष्पराज धीमान, शमशेर बहादूर, संदीप रावत, राव रियासत पुंडीर, पुलकित शुक्ला, दिनेश भारद्वाज,सूर्यकांत बेलवाल, सुरेन्द्र बोकाडिया, श्रवण अरोडा, सचिन सैनी, मयूर सैनी, आशीष मिश्रा, रंजनीकांत शुक्ला, नरेश गुप्ता, अमित गुप्ता, विवेक शर्मा, सुमित यशकल्याण, संजय आर्य सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *