Events Uttar Pardesh Uttarakhand

आजादी के 75वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के क्रम में जूना अखाड़े से शुरू हुई तिरंगा यात्रा

हरिद्वार।आजादी के अमृत महोत्सव पर नागा सन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़े श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा द्वारा पूरे देश मे तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, जिसका शुभारंभ गत 8 अगस्त को बरेली स्थिति पौराणिक शिव मंदिर वनखंडी नाथ से कर दिया गया है। जूना अखाड़ा जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक तथा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत हरी गिरी महाराज ने बताया कि जूना अखाड़े के मुख्यालय बड़ा हनुमान घाट काशी, हरिद्वार, उज्जैन,नासिक,त्रयम्बकेश्वर, भवनाथ जूनागढ़, बरेली,अयोध्या गिरनार,आनंदेश्वर महादेव कानपुर सहित सभी प्रमुख नगरों में जूना अखाड़े के संत महंत व नागा सन्यासी तिरंगा यात्रा निकालेंगे तथा अखाड़े से संबंधित सभी आश्रम मंदिरों व भवनों पर तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 माह तक चलने वाली इस तिरंगा यात्रा का शुभारंभ बनखंडी महादेव मंदिर बरेली से 8 अगस्त को कर दिया गया है । जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर हिमालय संत वीरेंद्र आनंद गिरि महाराज कथा महामंडलेश्वर वैभव गिरी के साथ-साथ साहू समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी लाल साहू को राष्ट्रीय ध्वज के साथ ओम पर्वत कैलाश मानसरोवर को
तिरंगा यात्रा के लिए रवाना किया गया है । यह तिरंगा यात्रा उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड का भ्रमण करती हुई कैलाश मानसरोवर पर विराम लेगी। श्रीमंहत हरिगिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म तथा देश की रक्षा के लिए नागा संन्यासियों ने बड़े-बड़े बलिदान दिए हैं । मुगलों तथा अंग्रेजों से युद्ध करते करते कई नागा साधु शहीद हुए हैं । अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले क्रांतिकारियों और देशभक्तों के साथ-साथ बलिदानी नागा संन्यासियों को भी स्मरण करने तथा उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए तिरंगा यात्रा तथा अन्य आयोजन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं। अखाड़ा परिषद ने सभी तेरह अखाड़ों को भी राष्ट्रीय ध्वज फहराने तथा तिरंगा यात्रा निकाले जाने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया 2 माह तक चलने वाले इस अमृत महोत्सव में जूना अखाड़े के सभी प्रमुख मंदिरों शक्तिपीठों आश्रमों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *