Uncategorized

अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया


हरिद्वार
शहज़ार (शीतल छाया) होम्स फॉर सीनियर सिटीज़न्स सिडकुल का अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन धूमधाम से सिडकुल के स्थानीय होटल में किया गया।

सम्मेलन के संयोजक सुरेश पालगे डायरेक्टर, शहज़ार होम ने बताया कि ‘वरिष्ठ नागरिक कल्याण हमारा दायित्व’- इस विषय पर आईआईटी और भेल से विशेषज्ञों ने बढ़ती उम्र में खुशहाल जीवन जीने के गुर बताए। देशभर से 120 लोगों ने प्रतिभा किया जिसमें भुवनेश्वर, पुणे, भोपाल, मुंबई आदि मुख्य शहरों से लोगों ने शिरकत की। शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई।जया रैना, सुरेखा पालगे, रेखा गुप्ता ने शहजार गीत प्रस्तुत किया। वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा ने पट वस्त्र और पगड़ी पहनाकर अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में शहजार की वार्षिक पुस्तिका
का भी अवलोकन किया गया ।
फरीदाबाद में डे केयर सेंटर स्थापित करने वाले युवा हरगोविंद शर्मा को विशिष्ट सेवा सहयोग सम्मान से नवाजा गया।
अपने मुख्य वक्तव्य में शहजार होम्स के डायरेक्टर एम के रैना ने कि हमें ध्यान में रखना है कि हम बढ़ रहे हैं अपने समझ, अपने ज्ञान और व्यवहार में , हम बूढ़े नहीं हो रहे हैं। उन्होंने भारत सरकार द्वारा 11 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना में 70 साल से ऊपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा घोषित करने की सराहना की और धन्यवाद किया ।साथ ही यह भी कहा कि शहजार होम्स द्वारा यह प्रस्तावित किया जाएगा की 60 से 69 वर्ष की आयु वाले नागरिकों को भी इसमें सम्मिलित करें।
भेल से रिटायर्ड कार्यपालक निदेशक एम के मित्तल
ने सभी वरिष्ठ जनों को एकजुट होकर अपनी बात सरकार के सामने रखने के लिए आवाहन किया। उन्होंने कहा कि सरकार को एक अलग से मंत्रालय वरिष्ठ जनों की कल्याण के लिए बनाना चाहिए।
संस्था के डायरेक्टर सर्वेश गुप्ता ने सम्मेलन में सभी प्रतिभागियों को नीति आयोग द्वारा भारत में वरिष्ठों की देखभाल में सुधारो की वस्तु स्थिति पर जारी प्रपत्र की सराहना की।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की से डॉ नवनीत अरोरा ने कहा कि खुश रहने के लिए हमें सबसे पहले खुद को बदलना होगा तो हमारा वातावरण अपने आप ही खुशहाल हो जाएगा।

उद्योगपति डॉक्टर महेंद्र आहूजा ने स्वस्थ मन और तन के लिए आयुर्वेद के अनुसार, ऋतु के अनुसार ही भोजन करने की सलाह दी। भोजन के बाद के सत्र में लखनऊ से डॉक्टर इंदु सुभाष ने वरिष्ठों की सुरक्षा पर अपना व्याख्यान दिया।
दिन भर चलने वाले सम्मेलन में वरिष्ठ नगरिकों ने
अन्य हितकारी वक्तव्य दिए। सम्मेलन के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सम्मेलन में पी एन मलिक, सविता, संगीतज्ञ राहुल, इंदु सुभाष, डॉ संजय रैना, नैंसी कॉल, दिलीप मोहंती, सचिन गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, हर नारायण गुप्ता, भेल से सेवानिवृत अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *