प्रदीप राणा
चंबा विधानसभा निर्वाचन 2022 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र चंबा के मतदान केंद्र कोहलड़ी में आज जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया ।
ज़िला स्वीप नोडल अधिकारी एवं ज़िला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि लोकतंत्र को लोकतंत्र के महापर्व में मतदान के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए मतदान केंद्र स्तर पर जागरूकता गतिविधियां का आयोजन किया जा रहा है।गतिविधियों में छात्रों द्वारा लघु नाटिका और भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम को ज़िला में और अधिक प्रभावी बनाने के लिए मिशन 277 के तहत आयोजित करने के साथ लोकतंत्र उत्सव वाहन के माध्यम से भी लोगों को 12 नवंबर को मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।