*फाटा में 09 जनवरी को लगेगा “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” शिविर*
*विधानसभा क्षेत्र केदारनाथ की माननीय विधायक श्रीमती आशा नौटियाल करेगी कार्यक्रम की अध्यक्षता*
रुद्रप्रयाग जिले के फाटा में आगामी 09 जनवरी 2026 को आम जनता के लिए एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। राजकीय इंटर कॉलेज, फाटा में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा केदारनाथ की माननीय विधायक आशा नौटियाल की अध्यक्षता में किया जाएगा।
इस बहुउद्देशीय शिविर का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों तक राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं और सेवाओं को सीधे पहुंचाना तथा नागरिकों की समस्याओं व शिकायतों का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करना है। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने सूचना एवं सेवा स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से आमजन को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया एवं लाभ से अवगत कराया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को आवेदन-प्रक्रिया में सहायता, स्थानीय जरूरतों से जुड़े विषयों पर सरकारी अधिकारियों से सीधा संवाद करने का अवसर भी मिलेगा। यह शिविर सरकार और जनता के बीच सेतु बनकर पारदर्शी, संवेदनशील और जन-केंद्रित प्रशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।
