Events Haridwar News Uttarakhand

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जेबकतरों की बल्ले बल्ले

ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय संगोष्ठी का था समापन

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रोग्राम में खूब कटी जेब। दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे जहाँ वे सबसे पहले ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी के समापन पर पहुँचे। संगोष्ठी में मुख्यमंत्री के साथ योग गुरु बाबा रामदेव भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में ना केवल डॉक्टर और गणमान्य लोग मौजूद रहे इस दौरान जेब कतरो की भी खूब मौज रही, कार्यक्रम के दौरान जेबकतरों ने ना केवल डॉक्टरों की जेब पर हाथ साफ किया बल्कि जेबकतरों ने पत्रकारों को भी नही बक्शा। कार्यक्रम के बाद संगोष्ठी में भाग लेने आगरा से आये एक डॉक्टर अपनी जेब कटने की सूचना देते मंच पर नजर आए तो वही हरिद्वार के एक पत्रकार की जेब पर हाथ साफ करने के बाद जेबकतरों द्वारा उनका आधार कार्ड मंच पर यह कह कर दे दिया गया कि किसी का आधार कार्ड पाया है।
देखने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री, बाबा रामदेव और कैबिनेट मंत्री की उपस्थिति वाले हाईप्रोफाइल प्रोग्राम जिसमें पुलिस के सभी आला अधिकारी मौजूद थे उसके बाद भी कार्यक्रम में जेबकतरों की खूब चांदी कटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *