Haridwar News

34.35 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने 2 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

हरिद्वार। “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा नशा बेचने वाले एवं उनके संरक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जिस क्रम में कोतवाली लक्सर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14/11/22 को अभियुक्त जावेद उर्फ जग्गा पुत्र अफजाल निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना को0 लक्सर को दौराने चैकिंग 06.30 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर अभियुक्त जावेद उर्फ जग्गा ने उक्त स्मैक को मोहब्बत पुत्र मिदाहसन निवासी ग्राम सुल्तानपुर को0 लक्सर हरिद्वार स्मैक खरीद कर लाना बताया।

जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आज ही अभियुक्त मोहब्बत पुत्र मिदाहसन उपरोक्त को 28.05 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रानिक तराजू व 2700/- रूपये नगरी के साथ दबोचा गया।

अभियुक्त मोहब्बत उपरोक्त से पूछताछ करने पर इसके द्वारा वक्कार पुत्र नामालूम निवासी ग्राम सिरचन्दी भगवानपुर से स्मैक खरीद कर लाना तथा आगे बेचना बताया गया।

जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं।

उक्त व्यक्तियों के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा रही है

नाम पता अभियुक्त गण
1- जावेद उर्फ जग्गा पुत्र अफजाल निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना को0लक्सर हरिदावर उम्र 39 वर्ष – पंजीकृत मु0अ0स0 1075/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
बरामद माल – 06.30 ग्राम स्मैक

2- मोहब्बत पुत्र मिदाहसन निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना को0 लक्सर हरिद्वार उम्र 27 वर्ष
पंजीकृत मु0अ0सं0 1076/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट

बरामदा माल- 28.05 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रानिक तराजू, 2700/- रूपये नगद व एक मोटरसाईकिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *