उदेश्वर पब्लिक स्कूल ज्वालापुर में बसंत पंचमी पूजन महोत्सव का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उदेश्वर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक और सीनियर विंग और जूनियर विंग के छात्रों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की।
छात्रों में देवाशीष और आराध्य ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की व अन्य बालिकाओं ने सरस्वती वंदना पर सुन्दर नृत्य किया। जूनियर विंग की छात्रों ने बसंत उत्सव के अवसर पर पतंग गतिविधि में भी भाग लिया और जूनियर विंग के शिक्षकों द्वारा अनेक गतिविधियाँ कराई गई जिसमे सभी छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। स्कूल प्रबंधक श्री कमल किशोर शर्मा ने उपस्थित सभी छात्र एवं छात्राओं को बसंत पंचमी का महत्त्व समझाते हुए शुभकामनाएं प्रदान की व प्रसाद वितरित किया।
कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक डॉक्टर शैलजा शर्मा, प्रधानाचार्य श्रीमती आरती गौतम, उप प्रधानाचार्य श्रीमती बबीता शर्मा, संगीत अध्यापिका श्रीमती रेणुका चौधरी व सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।