पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा अंकिता हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य व उसके साथियों पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके अनुसार उनके द्वारा अपराधिक कृत्य कर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की गई थी। जिसके मध्यनजर पुलिस द्वारा पुलकित आर्य द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई चल अचल संपत्ति की जानकारी जुटाई गई, तो यह तथ्य प्रकाश में आए कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य द्वारा जनपद हरिद्वार में लगभग एक करोड़ 75 लाख की अवैध संपत्ति अर्जित की गई है इसके साथ ही उसके द्वारा जनपद पौड़ी में लगभग एक करोड़ छह लाख की अवैध संपत्ति अर्जित की गई है। जिसके मद्देनजर उनके द्वारा जिलाधिकारी पौड़ी व जिलाधिकारी हरिद्वार को अवैध अर्जित संपत्ति की कुर्की के संबंध में रिपोर्ट प्रेषित की गई है। उन्होंने कहा कि दोनों जनपदों की अवैध संपत्ति लगभग पौने तीन करोड़ रुपए की है। और इस अवैध संपत्ति की कुर्की के संबंध में उनके द्वारा दोनों ही जनपदों के जिलाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है उन्होंने बताया कि दोनों जनपदों के जिलाधिकारियों के आदेश के बाद पुलकित आर्य की दोनों ही जनपदों की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति की कुर्की की जाएगी।
Related Articles
छठ घाट का निर्माण नहीं होने से पूर्वांचल समाज में निराशा
हरिद्वार। बहादराबाद में गंगनहर पुल के समीप छठ घाट निर्माण को लेकर पूर्वांचल समाज का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। गत वर्ष सीएम धामी के शिलान्यास के बाद लोगों को उम्मीद थी कि इस वर्ष पक्के घाट पर छठ पर्व मना सकेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।अब एक बार फिर लोगों ने सरकार […]
जोशीमठ मामले में आरोप-प्रत्यारोप के बजाय सरकार ओर पीड़ितों का सहयोग करें सभी संत: रविंद्र पुरी
हरिद्वार: जोशीमठ भू धंसाव मामले में सरकार पर आरोप प्रत्यारोप लगाने वाले संतों को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने नसीहत दी है। उनसे अपील की गई है कि सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के बजाय राहत व बचाव कार्यों में सहयोग करें और पीड़ितों के लिए भगवान से प्रार्थना करें।मीडिया को जारी […]
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माण पर कार्यवाही, 2 भवन सीज
हरिद्वार। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण विनय शंकर पाण्डेय के आदेशों पर हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में शनिवार को भी अवैध निर्माण/कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी।सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उत्तम […]