Uncategorized

उत्तराखंड श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त दून फिल्म स्कूल पहुंचे जाने-माने1970-80 दशक के फिल्म स्टार एवं निर्माता विक्रम

नितिन राणा

देहरादून
दून फिल्म स्कूल देहरादून श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी उत्तराखंड सरकार से फिल्म कोर्स के लिए मान्यता प्राप्त संस्था में 1970 से 80 के दशक के जाने माने कलाकार एवम निर्माता विक्रम पहुंचे । विक्रम द्वारा अपने जीवन की कई महत्वपूर्ण घटनाओं का अनुभव, फिल्म निर्माण की बारीकियां तथा उस दौर की फिल्मो व आज बन रही हिन्दी सिने जगत के फिल्मों का फर्क, को दून फिल्म स्कूल के छात्रों के साथ साझा किया। 1975 की सुपरहिट म्यूजिकल रोमांटिक हिट फिल्म जूली, आदमी सड़क का, सितम, स्वामी आदि 45 से अधिक फिल्म के मुख्य नायक रहे बिक्रम ने संस्थान के प्रीमियर स्टूडियो में छात्रों एवम संस्था के निर्देशक के साथ अपने फिल्मों के कुछ गाने देख छात्रों संग वार्तालाप किया और मास्टर क्लास में कुछ टिप्स दिए। बताते चलें कि उत्तराखंड में एकमात्र दून फिल्म स्कूल ही है जोकि उत्तराखंड फिल्मी संबंधित लोगों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है।
इस मौके पर संस्था के चेयरमैन जय सिंह, सिद्धार्थ प्रियदर्शी, निदेशक, देवीदत्त, प्रधानाचार्य, निर्माता निर्देशक व मिमिकरी आर्टिस्ट एवम रजनीश के शर्मा लेखक, निर्माता निर्देशक तथा कई आर्टिस्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *