Events Haridwar News Politics Uttarakhand

यूकेएसएसएससी पेपर लीक के मुख्य आरोपी हाकम सिंह की संपत्ति पर रिसिवर नियुक्त

हरिद्वार। यूकेएसएसएससी मामले के मुख्य अभियुक्त हाकम सिंह की हरिद्वार ज्वालापुर क्षेत्र स्थित प्रॉपर्टी को आज जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के आदेश पर कुर्क कर दिया गया है ,संपत्ति को कुर्क कर उस पर तहसीलदार हरिद्वार को रिसीवर नियुक्त कर दिया गया है, तहसीलदार हरिद्वार रेखा आर्य ने मौके पर पहुंचकर प्रॉपर्टी को अपनी निगरानी में कुर्क करवाया है और नोटिस चस्पा कर प्रॉपर्टी को अपने कब्जे में ले लिया है, कुर्क की गई संपत्ति 78. 16 वर्ग मीटर है और ऐसे दो प्लॉट है, जिस पर निर्माण कार्य किया जा रहा है ,यह प्लॉट ज्वालापुर में खसरा नंबर 805 में स्थित है, कुर्क की गाईंसम्पत्ति की कीमत लाखो रुपये है ।
आपको बता दें कि एसएसपी एसटीएफ देहरादून के माध्यम से एक पत्र 15 मार्च को न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा धारा 14 उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 सरकार बनाम हाकम सिंह अभियुक्त गैंग सदस्य पुत्र केदार सिंह निवासी निवाड़ी पोस्ट ऑफिस निवाड़ी तहसील मोरी जनपद उत्तरकाशी हाल निवासी तरला आमबाला रायपुर जनपद देहरादून में 4 मार्च को पारित आदेश के क्रम में इस संपत्ति को कुर्क करने एवं उसका प्रबंधन किये जाने हेतु जिलाधिकारी हरिद्वार को रिसीवर नियुक्त करने हेतु अधिकृत किया गया था, इसी क्रम में जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा संपत्ति को कुर्क करने के आदेश पारित करते हुए तहसील हरिद्वार को रिसीवर नियुक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *