Haridwar News Uttarakhand

नैनीताल घूमकर वापस लौट रहे यात्रियों का टैम्पो ट्रैवलर पलटा, 10 घायल महिलाओं में 2 की हालत नाजुक

कालाढूंगी। कालाढूंगी – नैनीताल मार्ग पर कालाढूंगी के निकट नागपुर से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों की ट्रैवलर खाई में गिरने से 10 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी। कालाढूंगी पुलिस व स्थानीय लोगों ने पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया और सभी घायलों को सड़क पर लाए। घायल 10 महिलाओं में 2 महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है। कालाढूंगी कोतवाल राजवीर सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर जाकर ट्रैवलर में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए कालाढूंगी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह सभी पर्यटक नागपुर से नैनीताल घूमने आए थे तथा अब वापसी में यह हरिद्वार जा रहे थे । नैनीताल से कालाढूंगी की और आने पर लालमटीया बैंड में टेम्पो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर खाई की ओर पलट गया। जिससे उसमें सवार 10 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि टेंपो ट्रैवलर ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। वहीं कालाढूंगी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर सभी 10 महिलाओं को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। वहीं ड्राइवर को कोई चोट नहीं आयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *