सीएम धामी ने ऐरो सिटी के प्रस्ताव से इंकार करते हुए साथ बताया है कि नई दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से राज्य के राष्ट्रीय राजमार्गों, सड़कों के चौड़ीकरण, मसूरी टनल और देहरादून रिंग रोड परियोजना के संबंध में स्वीकृतियां प्राप्त हुई है जहां सीएम ने बताया कि रिंग रोड के निर्माण से देहरादून, ऋषिकेश और मसूरी के बीच ट्रैफिक का दबाव कम होगा और रिंग रोड प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार की जा रही है,
मुख्यमंत्री समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर बोले कि विशेषज्ञ समिति ने अपना काम पूरा कर लिया है रिपोर्ट का का आखिरी चरण पूरा होने का इंतज़ार है। ड्राफ्ट रिपोर्ट सरकार को प्राप्त होगी, सरकार आगे की वैधानिक कार्य को आगे बढ़ाएगी और अगला कदम उठाया जाएगा।