हरिद्वार। भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय टीम में उत्तराखंड से शामिल हुए रोहन सहगल ने आज हरकीपैड़ी पहुंच माँ गंगा का पूजन किया और देश मे अमन चैन और विकास की कामना की। हाल ही में भारतीय जनता युवा मोर्चा की टीम में उत्तराखंड की ओर से रोहन सहगल को जिम्मेदारी मिली है। इससे पहले रोहन सहगल भाजपा और उसके अनुसांगिक संगठनों में कई जिम्मेदारी निभा चुके हैं। दिल्ली में जिम्मेदारी ग्रहण करने के बाद रोहन सहगल आज हरिद्वार पहुंचे और हरकीपैड़ी पर गंगा पूजन किया। रोहन सहगल के अनुसार राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसके लिए वे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के आभारी हैं और पीएम मोदी की नीतियों को युवाओं के मध्य जा कर समझायेंगे। इस मौके पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजयुमो के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष उज्ज्वल पंडित, रवि मनोचा, अभिषेक गौड़, रजनीश सहगल, अंकित सेन्थवाल, बलराज धींगरा, संदीप , नीरज मनोचा आदि मौजूद रहे।
Related Articles
उत्तराखंड के मुख्य सचिव का कार्यकाल छह माह बढ़ाया गया
नई दिल्ली/देहरादून | केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु का कार्यकाल 6 महीने बढ़ा दिया गया। 1 अगस्त 2023 से 30 जनवरी 2024 तक यह कार्यकाल बढ़ाया गया है। 20 जुलाई को एक्सटेंशन के आदेश किये गए। बता दें कि, मुख्य सचिव इस महीने रिटायर होने वाले थे।
सीएम कार्यालय में लगी आग
देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में गुरूवार सुबह आग लग गई है। आग लगने से सचिवालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद आनन-फानन में सचिवालय सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में शॉर्ट सर्किट के कारण आग […]
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के लगी गोली, दूसरा फरार
देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि उसका साथी बदमाश फरार होने में कामयाब रहा। घायल बदमाश को काशीपुर हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस के मुताबिक बीते […]