Haridwar News Uttarakhand

नासवी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य चुने जाने पर संजय चोपड़ा का लघु व्यापारियों ने किया स्वागत-सम्मान

हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के मात्र एक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल के संयोजन में सातवीं बार नासवी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी. संचालन समिति में लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा को मनोनीत किए जाने से उत्साहित रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने ज्वालापुर पुल जटवाड़ा चौक पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा का अंग वस्त्र सरोपा उड़ा कर समर्थन में नारेबाजी करते हुए फूल मालाओं के साथ नागरिक अभिनंदन किया ।

इस अवसर पर नासवी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी संचालन समिति के सदस्य लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा मैं आभारी हूं नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह. राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद सिंह जिन्होंने उत्तराखंड के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स की जन भावना का सम्मान करते हुए सातवीं बार मुझे राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों की जन समस्याएं वह न्याय संगत मांगों को संघर्ष करता चला आ रहा हूं संघर्ष के परिणाम स्वरूप. 25 मई 2016 को उत्तराखंड शासन द्वारा नगरीय फेरी नीति नियमावली का झझल्को रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थानों पर ही वेंडिंग जोन हॉकिंग जोन के रूप में व्यवस्थित में स्थापित किया जाना हर्ष का विषय है।

लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा का नागरिक अभिनंदन करते स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के संगठनों के प्रतिनिधियों में पिंक वेंडिंग जोन के अध्यक्ष पूनम माखन, स्मार्ट वेडिंग जोन के अध्यक्ष मनोज कुमार मंडल, ज्वालापुर पुल जटवाड़ा वेंडिंग जोन के अध्यक्ष जय भगवान सिंह, तस्लीम अहमद, विजेंद्र सिंह, चुन्नू चौधरी, ज़मीन अंसारी, आलम अंसारी, ऋषि पाल,अनवर खान, विजयपाल, प्रमोद कश्यप, चंदन सिंह रावत, सरदार अनूप सिंह, धर्मपाल कश्यप, पवन नम्रता सरकार आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *