Haridwar News sports Uttarakhand

संतो की नगरी में IPL के सीजन में खेला जा रही संत प्रीमियम लीग

हरिद्वार। भारत मे क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो केवल खेल नहीं जनून ही हद तक लोगो के दिलो-दिमाग पर हावी है। इस समय आईपीएल का सीजन भी शुरू हो चुका है घर-घर में क्रिकेट मैच देखा जा रहा है वहीं क्रिकेटरों की सराहना भी की जा रही है वही आपको बता दें कि आज श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े में साधु संत भी क्रिकेट खेलते हुए नजर आए साधु संत क्रिकेट खेलते हुए पहली बार ही आपने देखा होगा आपको बता दे की जहां पूरे देश में क्रिकेट टीम इंडिया और आईपीएल की टीमों की लोग घर घर में प्रशंसा कर रहे हैं वही साधु संत भी क्रिकेट खेल कर अपना शारीरिक अभ्यास कर रहे हैं संतों ने बताया कि हम पूजा पाठ करने के बाद दोपहर के समय खाली रहते हैं जिसको लेकर हमने सोचा कि अब क्रिकेट खेल कर ही अपना समय व्यतीत करें जिससे हमारे शरीर स्वस्थ रहे और अच्छे से पूजा पाठ में ध्यान लगा सके।

संतों का कहना है कि शरीर को स्वच्छ रखने के लिए और खाली समय को व्यतीत करने के लिए हम क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि खाली समय में क्रिकेट खेलने से जहां शरीर मे फिटनेस बनी रहती है तो वहीं समय का सदुपयोग भी किया जा रहा है। खेल के दौरान कुछ संत अच्छे शॉट लगाते और बॉलिंग करते भी नजर आए। संतो ने लोगों से अपील की है कि क्रिकेट को खेल की भावना से ही खेलें इस पर सट्टा वगैरह ना लगाएं क्रिकेट खेलने से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है साथ ही साथ आपस में प्रेम भी बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *