Uttarakhand

SBI स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती 2023 : 439 पदों पर निकली भर्ती, नोटिफिकेशन जारी…

एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के तहत 439 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियां वाइस प्रेसिडेंट, सीनियर स्पेशल एजुकेटिव, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, असिस्टेंट जनरल मैनेजर इत्यादि पदों पर की जाएंगी।

एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 सितंबर 2023 से शुरू हो गए हैं। जबकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2023 है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे निर्धारित तारीख तक आवेदन कर दें। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है।

अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती 2023 के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 30 अप्रैल 2023 को आधार मानकर की जाएगी। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *