Health Uttarakhand

निर्माणधीन पुल के नजदीक स्कूटी सवार महिला अनियंत्रित ही अलकनंदा किनारे गिरी,बच्ची सड़क पर छिटकी

कर्णप्रयाग। चमोली जनपद के कर्णप्रयाग में पंचपुलिया के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर अलकनंदा किनारे जा गिरी। जिसमें सवार महिला अलकनंदा नदी के किनारे अटक गई। वही महिला की बच्ची सड़क में ही छिटक गयी। पुलिस की सहायता से महिला और उसकी बच्ची को कर्णप्रयाग अस्पताल लाया गया। जहां महिला का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस की जानकारी के अनुसार लगभग 11:15 बजे पंचपुलिया से आगे निर्माणाधीन मोटरपुल के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी की तरफ गिर गई थी। जिसमे सवार लक्ष्मी देवी पत्नी संतोष सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम उरखोली पो0 फलासी जनपद रुद्रप्रयाग नदी से कुछ ही पहले छिटक गई जबकि उसके साथ सवार उसकी बच्ची कु प्राची उम्र 12 वर्ष ऊपर ही सड़क में स्कूटी से छिटक गई।महिला के सिर व हाथों में गंभीर चोटें आई है। पुलिस और अन्य लोगो की मदद से घायल महिला को उपजिलाचिकित्सालय कर्णप्रयाग लाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *