हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के एक ट्रैवल्स कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले का 24 घंटे में खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में से एक ट्रैवल्स व्यवसाई का ड्राईवर है। दोनों आरोपियों का पुलिस ने चालान कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक बीते कल ज्वालापुर निवासी ट्रैवल्स कारोबारी कपिल हंस ने कनखल थाने में फिरौती मांगने व न देने पर जान से मारने की धमकी के आरोपों में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में बताया गया कि उसके कनखल स्थित कार्यालय पर किसी अज्ञात द्वारा एक धमकी भरा पत्र भेजा गया था। जिसे एक ई रिक्शा चालक लेकर आया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो आरोपितों को में धर दबोचा। आरोपितों में से एक ट्रैवल्स कारोबारी का ड्राईवर है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम शहनवाज़ उर्फ सोनू पुत्र इखलाक निवासी मंडी का कुआ मोहल्ला मेदानयान ज्वालापुर व इरफान उर्फ नोशद पुत्र सत्तार अहमद निवासी मोहल्ला मेदानयान ज्वालापुर बताए।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि मालिक का बड़ा कारोबार देखकर उसके मन में लालच आ गई और अपने साथी के साथ मिलकर रंगदारी की मांग वाला धमकी भरा पत्र भेजा। उस लगा कि ऐसे में कारोबारी डर जाएगा और चुपचाप उनको पैसे दे देगा। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया जहा से दोनों को जेल भेज दिया गया।