रूद्रपुर। निकाय चुनाव भाजपा की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी को 16 जनवरी को रूद्रपुर में रोड शो का कार्यक्रम रखा गया है, भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में रोड शो को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया और कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सौंपी गयी।
रोड शो के लिए विधायक शिव अरोरा को संयोजक और उत्तम दत्ता को सह संयोक नियुक्त किया गया। साथ ही अन्य कार्यकर्ताओं को भी अलग अलग जिम्मेवारियां सौंपी गयी। तैयारियों पर चर्चा करते हुए विधायक शिव अरोरा ने कहा कि चुनाव से पहले सीएम धामी का यह रोड शो कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि सीएम धामी का रोड शो ऐतिहासिक और भव्य होगा। इसके लिए कार्यकर्ता जी जान से जुट जायें। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा की जीत तय है, सीएम धामी की रैली के बाद यह जीत ऐतिहासिक होने जा रही है।
दर्जा राज्य मंत्री विनय रुहेला ने कहा सीएम धामी की रैली का असर मेयर के साथ साथ पार्षद की सीटों पर भी होगा। हर जगह भाजपा का मत प्रतिशत निश्चित रूप से बढ़ेगा। जिला प्रभारी पुष्कर काला ने कार्यकर्ताओं से कहा कि रैली भव्य और व्यवस्थित होनी चाहिए। जिसे जो भी जिम्मेवारियां सौंपी गयी है, अपनी अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन तत्परता से करें। चुनाव प्रभारी मेहरा ने भी अनेक बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों से रैली में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का प्रयास करें। चुनाव संयोजक रामपाल ने कहा सीएम धामी का रुद्रपुर और रुद्रपुर की जनता से बेहद लगाव है । सीएम धामी प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के भी स्टार प्रचारक हैं। अलग अलग चुनावों में सीएम धामी देश के कई राज्यों में रोड शो और जनसभाएं कर चुके हैं। सीएम धामी की रैली निश्चित रूप से जीत को ऐतिहासिक बनाने का काम करेगी।
दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता ने बताया कि रैली गल्ला मंडी खाटू श्याम मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए ट्रांजिट कैंप फुटबॉल मैदान तक जाएगी। रोड शो करीब डेढ़ घंटे का रहेगा। रैली में सभी वार्डों से कार्यकर्ता पहुंचेंगे।
बैठक में विधायक शिव अरोरा, विनय रुहेला, निकाय प्रभारी अनिल मेहरा, जिला प्रभारी पुष्कर काला, दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता, रामपाल, अमित नारंग, उपेंद्र चौधरी, राम प्रकाश गुप्ता जी, धीरेंद्र मिश्रा, ललित मिगलानी बिट्टू चौहान, मोर सिंह,राकेश सिंह, विनय बत्रा हरजाना बेगम, स्वाती शर्मा , ममता, समस्त कोर कमेटी के सदस्य एवं निकाय चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य,सभी सेक्टर प्रभारी, एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ललित मिगलानी
मीडिया प्रभारी रुद्रपुर