हरिद्वार, 24 जून। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को ज्ञापन प्रेषित कर कांवड़े मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं दिए जाने की मांग की है। सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करने के दौरान पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि 13 जुलाई से शुरू हो रहे कांवड़ मेले में आने वाले शिवभक्तों को पेयजल, शौचालय, पार्किंग आदि की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जानी चाहिए। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि कोरोना के चलते दो वर्ष बाद होने वाले कांवड़ मेले में रिकार्ड संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में मेले के दौरान जाम की स्थिति से बचने के लिए यातायात की उचित व्यवस्था के साथ सभी स्थाहनों जरूरी संकेत चिन्ह अंकित जाएं। पार्किंग स्थलों पर शौचालय, पेयजल, टीन शेड और विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ सचल शौचालयों की व्यवस्था की जाए। फर्जी पार्किंग स्थलों पर रोक लगायी जाए और निर्धारित पार्किंग स्थलों पर रेट लिस्ट लगायी जाए। जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो। कांवड मेले के दौरान नगर निगम की तरफ से फुटपाथ पर सब्जी, फल आदि बेचने वालों से यूजर चार्ज लिया जाता है। लेकिन कुछ लोग फर्जी रसीद बुक छपवाकर अवैध रूप से पैसे वसूलते हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी की जाए। पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया जाए। चिकित्सा की समुचित व्यवस्था की जाए। जीरो जोन क्षेत्र में नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। मेले के चरमकाल में वीआईपी प्रोटोकाॅल स्थगित रखा जाए। कांवड मेले के दौरान नशे के सेवन पर रोक लगायी जाए और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सघन अभियान चलाकर नशीले पदार्थो की बिक्री पर रोक लगायी जाए। कांवड़ यात्रा के दौरान ऊंची आवाज में डीजे व लाऊडस्पीकर बजाने पर रोक लगायी जाए। बिना साइलेंसर वाले दोपहिया वाहनों पर रोक लगाते हुए चालान की कार्रवाई की जाए। डाक कांवड़ के दौरान विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाए।
Related Articles
प्रदेश की राजधानी में जल्दी खुलने वाला है दून फिल्म स्कूल
नितिन राणा उत्तराखंड प्रदेश मैं युवक-युवतियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खुशखबरी है कि प्रदेश की राजधानी देहरादून में दून फिल्म स्कूल जल्द ही खुलने वाला है यह जानकारी बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता राजा मुराद जी ने सांझा की जिसमें प्रदेश की इच्छुक सभी कलाकारों को यह सुनहरा अवसर राजधानी में सबसे पहला फिल्म […]
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल हरिद्वार में स्वामी विवेकानंद का 162वा जन्मोत्सव रोगी नारायण सेवा के रूप में धूमधाम से मनाया गया
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल में आज पंचांग तिथि के अनुसार स्वामी विवेकानंद का162वां जन्मोत्सव रोगी नारायण सेवा के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों में नारायण का रूप मानकर उनकी पूजा अर्चना की गई उनके माथे में तिलक लगाया गया और फल वितरित किए गए। मुख्य अतिथि के रूप […]
कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
हरिद्वार। विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर राजस्थान के उदयपुर में दर्जी की हत्या करने वाले हत्यारों को जल्द से जल्द से फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान वैश्य बंधु समाज के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि […]