हरिद्वार । उत्तराखण्ड के चार धाम की यात्रा प्रारम्भ 3 मई से प्रारम्भ होने जा रही है। श्रीगंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज आज हरिद्वार पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पहुंचे ।जहां उनका मां मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं श्रीनिरंजनी पंचायती अखाड़े के सचिव, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने पूर्ण विधि विधान के साथ स्वागत-सत्कार किया। इस अवसर पर प्रशासनिक प्रतिनिधि के तौर पर एसडी एम सदर पूरन सिहं राणा , एवं गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज ने मां मंशा मैय्या और गंगा मैया की पूजा , अर्चना श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के सानिध्य मे निरंजनी अखाड़ा स्थित चरण पादुका में सम्पन्न की। इसके पश्चात श्री गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज का विधि विधान से आदर सत्कार किया गया एवं उन्हें प्रतीक स्वरूप मां गंगा मैया का चित्र भेंट किया गया। इस अवसर पर गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज ने पत्रकारों को बताया कि इस बार गंगोत्री धाम के कपाट आगामी अक्षय तृतीया 3 मई को पूरे विधि विधान के साथ खोले जाएगें। इस वर्ष भी पूजा विधान पूरे सोशल डिस्टेंशिग का अनुपालन करते की जाएगी। उन्होंने बताया कि 2 मई को मुखीमठ से गंगा जी की डोली प्रारम्भ होगी जो भैरव घाटी रात्री विश्राम के बाद 3 मई को गंगोत्री धाम पहुंचेगी। वहीं पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव एवं मां मनसा देवी मंदिर के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने बताया कि श्री गंगोत्री धाम के प्रसाद भोग हेतु खाद्य सामग्री श्री मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रेषित की जा रहीं है। उन्होंने कहा कि जब पूर्व में भी चार धाम की यात्रा प्रारंभ होती थी तो यात्रा से पूर्व श्रद्धालु जन मां मनसा देवी मंदिर में पहुंचकर चार धाम यात्रा के लिए आज्ञा लेकर यात्रा प्रारंभ करते थे ताकि उनकी यात्रा सकुशल संपन्न हो। इसी क्रम में आज राज भोग इत्यादि से सम्बंधित समस्त सामग्री श्री गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान की जा रहीं हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी , एसडीएम सदर पूरन सिंह राणा ने ध्वज दिखा कर समस्त राज भोग,सामग्री एवं आवश्यक सामान से भरा हुआ ट्रक श्री गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया इस अवसर पर एस डी एम सदर पूरन सिंह राणा ने श्री महंत रविन्द्र पुरी की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि महाराज श्री ने सम्पूर्ण कोरोना आपदा काल के समय संपूर्ण उत्तराखंड में एक विशिष्ट प्रकार की सम्पूर्ण मानवता की सहायता की जो मुहिम चलाई हुई है वह वास्तव में वंदनीय एवं समाज के अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। आपने शासन, प्रशासन, राज्य सरकार, केन्द्र सरकार को इस कोविड काल में समय समय पर सहयोग दिया उसकी कहीं अन्य कोई उपमा नहीं मिलती है. श्री गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज ने श्री गंगोत्री धाम में सामग्री एवं राजभोग प्रसाद आरती की व्यवस्था करने के लिए मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं श्री महंत रवींद्र पुरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पत्रकारों को बताया की 2 मई को ठीक 12:30 पर मां भगवती गंगा जी की उत्सव डोली मुखीमठ से गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी और रात्रि ‘विश्राम भैरव घाटी और 3 मई को प्रातः 4 बजे से श्री गंगा जी का षोडशोपचार पूजन श्री गंगा सहस्त्रनाम गंगा लहरी पाठ वैदिक परंपरा के अनुसार 11 .15 पर मां भगवती के कपाट खोल दिए जाएंगे और निरंतर पूजा-अर्चना के पश्चात आम श्रद्धालुओं को अभी केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्गत आदेशों के अनुरूप प्रोटोकॉल के साथ दर्शन कर सकेंगे।
इस अवसर पर महंत श्री राम रतन गिरी, एसएन जेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा, मां मनसा देवी मंदिर के ट्रस्टी अनिल शर्मा, डॉ विशाल गर्ग, मनोज मन्त्री, वैभव बत्रा, हेमंत टुटेजा, अर्जुन सिह, टीना, पुरषोत्तम शर्मा, सुशील कुमार आदि उपस्थित रहें।