हरिद्वार। विश्व विख्यात श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के महामंत्री चंपत राय ने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्रपुरी महाराज से शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद् पुरी महाराज ने कहा कि चंपत राय ने अपना समूचा जीवन भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण में लगाकर लोगों को धर्म के प्रति जागरूक करने का बड़ा काम किया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में चंपत राय के नेतृत्व में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण अग्रसर है जो आगामी समय में विश्व की धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा। इस मौके पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि संतो के सानिध्य में आकर कार्य करने की उर्जा को बढ़ावा मिलता है संतों के मार्गदर्शन में ही भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य और दिव्या श्री राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है जो भारत ही नहीं अपितु विश्व को मर्यादाओं में बांधने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम का मंदिर निर्माण तेज गति से चल रहा है जो श्रद्धालु भक्तों के लिए शीघ्र निर्मित होकर अपनी दिव्यता से अपनी और आकर्षित करेगा।केंद्रीय मंत्री धर्माचार्य सम्पर्क व विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी, विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सिंह सोलंखी,विहिप के प्रांतीय संगठन मंत्री अजय जी,हरिद्वार धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख मयंक चौहान,बलराज डूंगर,आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
हरिद्वार के देवपुरा की एचडीएफसी बैंक की शाखा सहित प्रधानमंत्री ने 75 डिजिटल बैंकिंग शाखाओं का किया शुभारंभ
हरिद्वार: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के 75 जिलों में स्थित 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिटों का, जिसमें जनपद हरिद्वार के देवपुरा स्थित एचडीएफसी बैंक भी शामिल है, का एक साथ बटन दबाकर नई दिल्ली से ऑन लाइन शुभारम्भ किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल बैंकिंग यूनिटों […]
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस ने घर-घर जाकर बांटा पानी और बिस्कुट
हरिद्वार। जनपद के लक्सर क्षेत्र में आई बाढ़ के चलते जन जीवन खासा प्रभावित हुआ है। जलभराव के चलते लोगों को रोजमर्रा की चीजें भी नहीं मिल पा रही हैं। यहां तक की बिजली और पीने के पानी का संकट भी गहरा गया है। इसी संकट से लोगों को राहत देने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली […]
उत्तराखंड : MI-17 का हवा में बैलेंस बिगड़ा तो पायलट ने खराब हेलिकॉप्टर को नदी में गिरा दिया
Kedarnath | केदारनाथ में एक हेलिकॉप्टर नदी में जा गिरा। दरअसल, कुछ दिन पहले हेलिकॉप्टर खराब हो गया था, जिसकी रिपेयरिंग होनी थी। MI-17 हेलिकॉप्टर से इस हेलिकॉप्टर को लिफ्ट किया जा रहा था। इस दौरान एमआई 17 डिसबैलेंस होने लगा। खतरे को भांपते हुए पायलट ने खाली स्थान देखते हुए हेली को घाटी में ड्रॉप […]