Events Haridwar News

शाश्वतम आश्रम शिलान्यास के उपलक्ष्य में हुआ, श्रीराम कथा का शुभारंभ

हरिद्वार । श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर एवं रामकथा मर्मज्ञ एवं कथा व्यास स्वामी उमाकांतानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि जिस जगह श्रीराम कथा का आयोजन होता है वहां स्वयं हनुमान विराजमान रहकर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं। प्रभु श्रीराम की कथा हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। वास्तव में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चरित्र से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने परिवार और समाज के प्रति समर्पित रहकर राष्ट्र को उन्नति की ओर अग्रसर करने में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करना चाहिए।
गौरतलब है कि भारत माता पुरम स्थित शाश्वतम आश्रम में श्रीराम कथा का शुभारंभ रविवार को अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी एवं महामंडलेश्वर स्वामी उमाकांतानंद सरस्वती ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन कर किया। महामंडलेश्वर स्वामी उमाकांतानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि हमें अपने बच्चों को संस्कार बनाकर धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि हमारी संस्कृति और धर्म का बोध उन्हें हो सके और हमारी परंपराओं का पालनभली-भांति हो सके। जिससे कि पाश्चात्य संस्कृति हमारे देश में हावी ना हो सके। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम जन-जन के आराध्य हैं और करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। इस मौके पर
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि श्रीराम कथा के श्रवण से व्यक्ति में उत्तम चरित्र का निर्माण होता है। और प्रभु श्रीराम की पावन कथा व्यक्ति का जीवन भवसागर से पार लगाती है। उन्होंने कहा कि कथा का महत्व बताते हुए कहा कि जिस प्रकार से प्रभु श्री राम ने अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए अपने विवेक का परिचय देते हुए बुराई का अंत किया उसी प्रकार से हमें भी अपने भीतर के अहम का अंत कर प्रभु की भक्ति में लीन रहना चाहिए। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की कथा समस्त कष्टों का निवारण कर व्यक्ति को उन्नति की ओर अग्रसर करती है।पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि सौभाग्यशाली व्यक्ति को ही कथा श्रवण का अवसर प्राप्त होता है। जन्म जन्मांतर के पापों का शमन कथा के माध्यम से हो जाता है ।और व्यक्ति प्रभु के शरणागत होकर अपने मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करता है। जयराम पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि स्वामी उमाकांतानंद सरस्वती महाराज भारत सहित विदेशों में भी धर्म की पताका को फहरा रहे हैं जो संत समाज के लिए गौरव का विषय है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ जितेंद्र सिंह, सुरेश रामवन, विमल कुमार, बेगराज सिंह, नवनीत कंसल, राकेश बुद्धेश्वर दीपक वैद्य आम आदमी पार्टी पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत राय, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला अध्यक्ष गुलाब यादव रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद यादव, सचिव विनोद यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *