हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित पांचवीं सीनियर जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में शनिवार को एसआई क्रिकेेट एकेडमी व सेंट माक्र्स क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए लीग मैच में एसआई क्रिकेट एकेडमी ने टाॅस जीतकर सेंट माक्र्स क्रिकेट एकेडमी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट माक्र्स ने 41.2 ओवर में 202 रन बनाए। जिसमें आदित्य सैनी ने 43, स्वराज ने 31, आदित्य सिंघल ने 29, चिराग त्यागी ने 26 रन का योगदान दिया। एसआई क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में अर्जुन, रोहित, आयुष व लवलीत ने 2-2 विकेट लिए। 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआई क्रिकेट एकेडमी ने 30 ओवर में 206 रन बनाकर आठ विकेट से मैच जीत लिया। एसआई क्रिकेेट एकेडमी की तरफ से राजेश ने 103 नाबाद, विशाल 57 रन नाबाद रहे। सेंट माक्र्स की तरफ से शुभम व आदित्य ने एक-एक विकेट लिया।
लकसर क्रिकेट एकेडमी व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए दूसरे लीग मैच में टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए नवयुवक क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित पचास ओवर में 237 रन बनाए। जिसमें शांतनु सैनी ने 82, सूर्यांश ने 80 रन बनाए। लकसर क्रिकेट की तरफ से गेंदबाजी में आशीष ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए लकसर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 43 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें विनीत कुमार ने 102 रन नाबाद, आर्यन पंवार 64 रन बनाए। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी की तरफ से शांतनु ने दो विकेट लिए। मैच में विनय कुमार शर्मा, राहुल गुप्ता, वसीम अहमद, अजय कुमार वैद ने अंपायर की भूमिका निभाई। मैच में स्कोरर स्वतंत्र चैहान व अग्रिम शर्मा रहे।
क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि रविवार को सैनी क्रिकेट एकेडमी व हरिद्वार क्रिकेट एकेडमी के मध्य लीग मैच खेला जाएगा।