Education Events Haridwar News Uttarakhand

SIT ने AE/JE भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में दाखिल की चार्जशीट

हरिद्वार। एई/जेई भर्ती परीक्षा मामले में जांच कर रही एसईटी ने आज नयायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी है ,दाखिल की गई , एसईटी ने 21 अभियुक्तों और 75 अभियर्थियों सहित 96 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है , एसआईटी इन अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर चुकी है और जांच के दौरान अभियुक्तों से 68 लाख रुपये रिकवरी करते हुए उनके बैंक खाते को फ्रीज भी किया है ,एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह का कहना है कि इस मामले में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जाएगा ।
पटवारी / लेखपाल पेपर लीक प्रकरण में 8 जनवरी 23 को दर्ज अभियोग की एसआईटी द्वारा की जा रही जांच के दौरान अभियुक्तगणों की निशानदेही पर कुछ संदिग्ध दस्तावेज एई / जेई भर्ती परीक्षा मामले के बरामद हुए थे जिसकी जांच एसएसपी के निर्देश पर की गयी , जांच में प्ररकण में पेपर लीक सम्बन्धी तथ्य प्रकाश में आये थे और जिसके बाद 3 फरवरी 23 को कनखल थाने में एई/जेई प्रकरण में दर्ज मुअस-45/2023 धारा 409,420,120 बी भादवि व ¾ परीक्षा निवारण व 7,8,13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में जांच की गयी और विवेचना में नामजद अभियुक्तगणों से पूछताछ के उपरान्त उनकी निशानदेही पर पेपर लीक कराने तथा छात्रो से धन लेकर परीक्षा से पूर्व अवैध तरीके से भिन्न- भिन्न स्थानों पर पेपर पढ़ाया जाना पाया गया था,

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के निर्देशन में एई/जेई भर्ती परीक्षा में धांधली के सम्बन्ध दर्ज मुकदमे में एसआईटी द्वारा कड़ी कार्यवाही में 21 अभियुक्त जिनके द्वारा नकल गिरोह चलाया जा रहा था जिन्हे पूर्व में ही गठित SIT द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जो वर्तमान में जेल में है, विवेचना में उनको पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर दोषी मानते हुए उनके विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया है साथ ही नकल करने वाले 75 छात्रों को भी प्रयाप्त साक्ष्यों के आधार पर उनके विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया है, अभियुक्तों से विवेचना के दौरान 20 लाख 49 हजार रुपये की रिकवरी की गयी व अभियुक्त अनुराग के बैंक खाते में 13 लाख 41 हजार फ्रीज करवाये गये एंव अभियुक्त संजीव चर्तुवेदी द्वारा उक्त धनराशि से क्रय की गयी करीब 35 लाख की ज्वैलरी बरामद करते हुए विधिक कार्यवाही की गयी।
वही SIT द्वारा पटवारी भर्ती प्रकरण में अभी तक 20 अभियुक्तों एंव 40 छात्रों सहित 60 लोगो के विरुद्ध प्रयाप्त साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया जा चुका है साथ ही अभियुक्तों से 45 लाख 70 हजार रुपयों की रिकवरी कर विधिक कार्यवाही की गयी है ।

जिन 21 अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है उनमें सँजीव चतुर्वेदी अनुभाग अधिकारी अतिगोपन अनुभाग-3, राज्य लोक सेवा आयोग,उत्तराखण्ड जनपद हरिद्वार, रितु चतुर्वेदी, रामकुमार, अंकुश, संजय धारीवाल,
संजीब कुमार गागलहेडी सहारनपुर ,मनीष गणेशपुर रुडकी, संजीब कुमार सहरसा बिहार , अमित गागलहेडी सहारनपुर, अभयराम लक्सर जनपद हरिद्वार, सोनू उर्फ खड़कू सहारनपुर ,दीपेन्द्र पंवार उर्फ सोनू उधमसिहं नगर,
राजपाल गागलहेडी सहारनपुर, नितिन चौहान सिडकुल हरिद्वार, संजय धारीवाल मंगलौर हरिद्वार, सुनील सैनी लक्सर हरिद्वार , अनुराग पाण्डेय़ उर्फ अनुराग कुमार बलिया, विवेक उर्फ विक्की भगवानपुर, हरिद्वार, अवनीश उर्फ अश्वनी मंगलौर, हरिद्वार, डेविड लक्सर हरिद्वार, विशू वेनिवाल मंगलौर हरिद्वार घर्मेन्द्र कुमार बुग्गावाला हरिद्वार,
संदीप गागलहेडी सहारनपुर और सुधीर धारीवाल उर्फ सतीश उर्फ सुशील मंगलौर हरिद्वार शामिल है और इनके अलावा 75 अभ्यर्थियों के विरुद्ध धारा 3,9 परीक्षा निवारण अधिनियम में आरोप पत्र प्रेषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *