Education Events Haridwar News Uttarakhand

DPS दौलतपुर के छात्र-छात्राओं को अलंकरण समारोह में बांटे गए विशेष बैच

हरिद्वार। डीपीएस दौलतपुर में 5 नवम्बर 2022 को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को विशेष बैज प्रदान किया गया। विघालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि श्री स्विंदर पाल सिंह (वाइस प्रेसिडेंट, किर्बी बिल्डिंग सिस्टम्स एंड स्ट्रक्चर्स इंडिया प्रा०) का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। छात्रों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्यातिथि द्वारा विद्यालय के छह हाउस चिनाब, गंगा, झेलम, रावी, सतलुज व यमुना नदियों नामक हाउस से चिनाब हाउस के कप्तान अनुश्री निर्मल, उपकप्तान हर्षिता एलन, गंगा हाउस से कप्तान तनवी व उपकप्तान रितिक,झेलम हाउस से कप्तान लोकेश व उपकप्तान कनिष्का,रावी हाउस से कप्तान हर्ष चौहान व उपकप्तान आरम्भिका सिंह, सतलुज हाउस से कप्तान आस्था व उपकप्तान श्रृति कृति सिंह, यमुना हाउस से कप्तान भुमिका व उपकप्तान गरिमा इन सभी विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए बैच पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के छात्र परिषद को सम्मानित किया गया विद्यालय का हेड बॉय दिव्यांश चौहान व हेड गर्ल यशस्वी सिंह , वाइस हेड बॉय शिवम हर्षवर्धन व वाइस हेड गर्ल आकांक्षा चौहान ,स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय मनन व कैप्टन गर्ल मुस्कान, सांस्कृतिक सचिव बॉय अर्णव व गर्ल मान्या, अनुशासन प्रभारी यशस्वी यादव व कृतिका प्रसाद, प्रेसिडेंट छात्र परिषद सृष्टि काशीवाल व वाइस प्रेसिडेंट छात्र परिषद आदर्श दाहिया को सम्मानित किया गया। सभी छात्र परिषद व हाउस पदाधिकारियों ने शपथग्रहण की जिसमें उन्होनें अपने कर्तव्यों का पालन करने का वचन लिया।मुख्य अतिथि के द्वारा विद्यालय में हुए कार्यक्रम की सरहाना की गई और बच्चों का हौसला बढ़ाया। छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव द्वारा छात्रों को अपने उज्जवल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्या के भाषण एवं राष्ट्रगान के साथ यह समारोह संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *