Uttarakhand

एसएसपी की सख्ती अपराधियों पर पड़ रही भारी

एसएसपी देहरादून अजय सिंह की सटीक रणनीति से पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा हिमाचल प्रदेश का अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह दून पुलिस की गिरफ्त में आया है। दोनों अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 4 अभियुक्तों को अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 22 दोपहिया वाहन बरामद हुए। देहरादून के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई कई वाहन चोरियों का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा चोरी किए गए वाहनों को अलग-अलग थाना क्षेत्रो में सुनसान स्थानों में छुपाया गया था। चोरी किए गए वाहनों को अन्य राज्यों में ले जाकर बेचने की योजना थी।

  • अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में
  • अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 4 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • अभियुक्तों कब्जे से चोरी के कुल 22 दो पहिया वाहन हुए बरामद
  • देहरादून के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में हुई कई वाहन चोरियों का हुआ खुलासा

26 फरवरी को वादी मनीष कुमार पुत्र स्वराज सिंह निवासी माजरा जिला सहारनपुर हाल सेलाकुई  द्वारा डिक्शन कंपनी के पास से अपनी मोटरसाइकिल न्ज्ञ16ब्-1089 चोरी हो जाने के सम्बंध में थाना सेलाकुई पर प्रार्थना पत्र दिया गया, उक्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना सेलाकुई  पर मु0अ0सं0- 21/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओ की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा घटनाओ के अनावरण एंव अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष सेलाकुई  को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए एसओजी तथा थाना पुलिस कि अलग अलग टीमो का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी कर जानकारियां एकत्रित की गई एंव मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

पुलिस द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों से वाहन चोरियों की घटनाओ के अजांम देने वाले 02 अभियुक्तो घनश्याम तथा दिवित को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सेलाकुई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से देहरादून में अलग अलग स्थानों से चुराये गये चोरी के 11 दो पहिया वाहन बरामद किए गए, बरामद वाहनों के संबंध में जानकारी करने पर उक्त वाहनों के चोरी होने के संबंध में थाना सेलाकुई, राजपुर, सहसपुर तथा डोईवाला में अभियोग पंजीकृत होना प्रकाश में आया है,  शेष वाहनों के संबंध में जनपद के अन्य थानों से जानकारी की जा रही है।

पूछताछ में अभियुक्त घनश्याम द्वारा बताया गया कि वह हलवाई का काम करता है परंतु वर्तमान में काम न होने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति खराब चल रही थी, इस दौरान उसकी मुलाकात दिवित से हुई, जो काम की तलाश में देहरादून आया था, परंतु काम न मिलने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति भी ख़राब चल रही थी, दिवित द्वारा उसे बताया गया कि सहारनपुर में उसकी पहचान का एक कबाड़ी है, जो चोरी के वाहनों को खरीदने का काम करता है, यदि देहरादून से वाहन चोरी कर वो उसे सहारनपुर ले जाए तो उन्हें उसके अच्छे दाम मिल सकते हैं।  उसके पश्चात दोनों अभियुक्तो ने देहरादून में दो पहिया वाहनों को चोरी कर उन्हें सहारनपुर में बेचने की योजना बनाई।  योजना के मुताबिक अभियुक्तो द्वारा देहरादून में अलग-अलग स्थानों सेलाकुई, प्रेमनगर, राजपुर, डोईवाला, सहसपुर आदि क्षेत्रो से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया, चोरी किये गए वाहनो को अभियुक्तो द्वारा बायाखाल में सुनसान जगह पर एक खाली प्लॉट में खड़ा किया जाता था, जहाँ से वो उक्त वाहनो को किसी बड़े वाहन से सहरानपुर ले जाने की फिराक में थे। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में घनश्याम पुत्र बाबूराम निवासी टॉलीपुरा माली थाना अमरोहा देहात जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी रिस्पना नगर, नेहरू कॉलोनी, उम्र 36 वर्ष और दिवित कुमार पुत्र कदम सिंह निवासी ग्राम लखनौती, थाना गंगोह, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी रिस्पना नगर, थाना नेहरू कॉलोनी, उम्र 18 वर्ष शामिल हैं।

शिकायतकर्ता गोपाल सिंह तोमर निवासी विकासनगर ने थाना विकासनगर जिला देहरादून नूर मौहम्मद निवासी ढकरानी कोतवाली विकासनगर देहरादून गुरुदीप निवासी सिरमौर हि0प्र0 हाल निवासी विकासनगर देहरादून ने कोतवाली विकासनगर आकर शिकायत दर्ज करायी कि अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि के समय उनके घर के बाहर खडी मो0सा0 चोरी कर ली हैं। शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्रों के आधार पर थाना विकासनगर में क्रमशः मु0अ0सं0 -68/2025, मु0अ0सं0 -71/2025, मु0अ0सं0 -72/2025 अन्तर्गत धारा  305 (ए) भा0न्या0सं0 बनाम अज्ञात में अलग-अलग  अभियोग पंजीकृत किये गये। घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्ध के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी। सुरागरसी पतारसी करते हुए सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त संदिग्ध की फुटेज से अवगत कराते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की वर्तमान स्थिति का भौतिक सत्यापन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूस्प चौकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ढालीपुर पुल से पहले आम के बगीचे के सानमे कच्चे रास्ते के पर 02 अभियुक्तों गंगेश्वर उर्फ़ रिशु पुत्र सुरेश कुमार निवासी फतेहपुर माजरा थाना माजरा जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 27 वर्ष, सुरजीत उर्फ़ पोम्पी पुत्र  ज्ञानचंद निवासी गाँव मेलियो माजरा जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश 28 वर्ष को बिना नम्बर की मो0सा0 के साथ संदिग्धता के आधार पर पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया,  जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा उक्त मोटरसायकिल को विकासनगर क्षेत्र से चोरी करने की जानकारी दी गयी साथ ही अन्य स्थानों से भी वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम देना बताया गया, जिनकी निशानदेही पर कुल्हाल यमुना नदी के किनारे जंगलों से विभिन्न थाना क्षेत्रों /जनपदों से चोरी कर छिपाये गये 10 अन्य दुपहिया वाहन बरामद किये गए। अभियुक्तों से बरामद 11 दुपहिया वाहनों में से 03 वाहन कोतवाली विकासनगर में पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित होना पाया गया तथा शेष अन्य थाना सहसपुर, हि0प्र0 व अन्य राज्यों/जनपदों से चोरी करना बताया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तो ने बताया कि वे दोनों नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उनके द्वारा विभिन्न चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। मो0सा0 चोरी करने के पश्चात अभियुक्त उसे कुल्हाल चौक पोस्ट से पहले जंगलों में खडी कर देते थे, उसके पश्चात यदि ग्राहक मिल जाते थे तो उन्हे सस्ते दामों में बेच देते थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *