नितिन राणा
उत्तराखंड का राज्य खेल फुटबाल है और उसके उचित विकास के लिए विगत 26 सालों से उत्तराखंड के फेमस पूर्व नेशनल फुटबाल खिलाडी, कोच, रेफरी, अनगिनत इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट अवार्ड से सम्मानित , राज्य आंदोलनकारी डॉ विरेन्द्र सिंह रावत दिन रात नए खिलाडी, कोच और रेफरी को तराश कर उनका उचित भविष्य बना रहे है अपनी देहरादून फुटबाल एकेडमी के माध्यम से विगत 14 सालों से आने वाले बच्चों को फुटबाल कोचिंग देकर उचित मुकाम प्रदान कर रहे है
रावत को समस्त भारत से
अभी तक 60 के लगभग अवार्ड मिल चुके है है इसी कढ़ी मे डॉ रावत को अपना परिवार सामाजिक संघठन उत्तराखंड और सुभारती महाविद्यालय एवं हॉस्पिटल के द्वारा खेल के छेत्र मे उचित काम करने पर देवभूमि रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया नगर निगम देहरादून के टाउन हॉल मे, मुख्य अतिथि सुभारती के एम डी डॉ अतुल कृष्ण बौद्ध एवं अपना परिवार के अध्यक्ष पुरुषोतम भट्ट जी के द्वारा
रावत ने समस्त उत्तराखंड के खिलाड़ियों को अवार्ड समर्पित किया और कहा है की हम सब को मिलकर खेलो के उचित विकास के लिए कार्य करना चाहिए जिससे हम आने वाले युवाओं को नशे से दूर कर सके, खेल के प्रति जागरूक कर सके
डॉ रावत ने इससे पूर्व उत्तराखंड के राज्य आंदोलकारियों शहीदों की याद मे देहरादून के शहीद स्थल पर रक्तदान किया गया डॉ रावत ने बताया की हमने भी प्रथक राज्य उत्तराखंड के लिए 2 अक्टूबर 1994 मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर हमने भी लाठी डंडे, गोली खायी थी और अपना परम् मित्र रविंद्र सिंह रावत उर्फ़ पोलू ने हमारे सामने है शहादत दी थी वो मंजर देखकर आज भी रूह कांपती है
लेकिन जो रावत ने कहा कि उत्तराखंड का सपना सोचा था वो नहीं मिला हमें, आज भी हमारी ना स्थाई राजधानी गैरसेंण बनी, ना भू क़ानून बना, ना मूल निवास मिला, ना हम पहाड़ियों को उचित सुविधा मिली