Haridwar News Uttarakhand

आर्थिक पैकेज जारी करने की माँग को जल्दी ही प्रदेश व्यापार मण्डल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से करेगा मुलाक़ात

हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल की एक बैठक हरिद्वार मे महानगर कार्यालय पर आहूत की गई बैठक में निर्णय लिया गया की व्यापारियों की समस्याओं को ले कर व एक आर्थिक पैकेज जारी करने की माँग के लिए जल्दी ही एक प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाक़ात करेंगे और पूरे प्रदेश मे व्यापारी उत्थान यात्रा निकाली जाएगी जिसमे व्यापारी की एकता और समस्याओं पर चर्चा होगी

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की प्रदेश मे कोरोना काल से आज तक व्यापारी उभर नही पाया है हमारे व्यापार मण्डल ने कोरोना के दिन से एक आर्थिक पैकेज की माँग को लेकर आंदोलन चलाया था आज भी उस समय टूटा हुआ व्यापारी अभी तक खड़ा नहीं हो पाया है व्यापारी देश व प्रदेश की आर्थिक रीढ़ माना जाता है पर आज खुद व्यापारी की आर्थिक रीढ़ टूट गई है ऐसे मे राज्य सरकार से हमारी माँग है की प्रत्येक व्यापारी के लिए एक आर्थिक पैकेज जारी किया जाए जिसको सीधे व्यापारी के खाते में डाला जाए अब तक हमारी ये माँग पूरी भी हो जाती पर कुछ स्वयंभु नेताओ के चाटुकारो ने सरकार को गुमराह कर ग़लत जानकारी दे दो की व्यापारी बहुत ख़ुशहाल है पर अब हम राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर व्यापारी की हर समस्या को उनके सामने रखेंगे आज व्यापारी को सहारे की ज़रूरत है और सरकार को आगे आ कर हमारी सहायता करनी ही होगी चौधरी ने कहा की कुछ राजनेताओ के चाटुकारो की सत्ता को हमने उखाड़ दिया है तो वो आज अधिकारियों व सरकार को गुमराह कर के व्यापारी के ख़िलाफ़ ही कार्य करने का काम कर रहे है पर प्रदेश व्यापारी मण्डल व्यापारी की वो ताक़त है जो कभी व्यापारी को झुकने नहीं देगा और व्यापारी को उसका हक़ दिला कर रहेगा

प्रदेश महामंत्री सुमित अरोर व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र चोटाल ने कहा की प्रदेश व्यापार मण्डल पूरे प्रदेश मे व्यापारी उत्थान यात्रा निकलेगा जिसकी शुरुआत हरिद्वार से की जाएगी और समापन नैनीताल में होगा इस यात्रा के माध्यम से व्यापारियों को एक किया जाएगा और पूरे प्रदेश की समस्याओं को जाना जाएगा और फिर उनके लिए प्रदेश व्यापार मण्डल सरकार से वार्ता करेंगे ज़रूरत पड़ी तो आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगा उन्होंने कहा अब समय आ गया है की व्यापारी अपनी खाई हुई ताक़त को पहचाने और अपनी आवाज़ को बुलन्द करे और ये काम प्रदेश व्यापार मण्डल कराएगा

महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट ने कहा की जल्दी ही महानगर इकाई की पूरी टीम की पुन घोषण की जाएगी कुछ नए पदाधिकारी बनाए जाएँगे क्योंकि हरिद्वार शहर का व्यापारी इस समय खुद को अकेला समझ रहा है हम विश्वास दिलाते है की आने वाले सभी मेले में अब व्यापारी का शोषण किसी क़ीमत पर नहीं होने दिया जाएगा और हरिद्वार के व्यापारी आज पूरी तरह से प्रदेश व्यापार मंडल में अपनी आस्था जाता चुके है

बैठक में मुख्य रूप से युवा नेता विशाल गोस्वामी,महामंत्री रिकी अरोरा,शहर महामंत्री विमल सक्सेना,शहर सह कोषाध्यक्ष सोरभ अरोरा आदि अनेक व्यापारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *