Education Haridwar News

स्वामी चिन्मय पीजी कॉलेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से हुआ संपन्न

हरिद्वार । बी एच ई एल हरिद्वार में स्थित स्वामी चिन्मय पीजी कॉलेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ संपन्न हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चंद्र झा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया भेल के कार्यपालक निदेशक और अन्य अतिथियों का कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष कर्नल राकेश सचदेवा और कॉलेज के प्राचार्य डॉ आलोक अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया
मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए भेल के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चंद्र झा ने कहा कि छात्र-छात्राओं के जीवन में कई अवसर प्रगति के आएंगे और उन्हें इन अवसरों का फायदा उठाना चाहिए और अपनी प्रतिभा को हीरे की तरह चमकाना चाहिए
उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं का उद्देश्य केवल परीक्षाओं में अच्छी रैंकिंग लाना नहीं बल्कि एक सुनहरे भविष्य का निर्माण करना है साथ ही वे अच्छे से अच्छे कार्य क्षेत्र में जाएं और कॉलेज और शिक्षकों का नाम रोशन करें उन्होंने कहा कि चिन्मय कॉलेज के छात्र-छात्राएं ऊर्जावान हैं और इस कॉलेज में आकर मुझे ऊर्जा प्राप्त होती है यह कॉलेज स्वामी चिन्मयानंद जी के आदर्शों पर खरा उतर रहा है उन्होंने कॉलेज के छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी
कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष कर्नल राकेश सचदेवा ने कहा कि कॉलेज की प्रगति के लिए प्रबंधतंत्र कई तरह के कार्यक्रम चला रहा है इसी क्रम में कॉलेज के भवन के रखरखाव और सौंदर्यीकरण के लिए ढाई करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
कॉलेज के प्राचार्य डॉ आलोक अग्रवाल ने कॉलेज की वार्षिक प्रगति का विवरण प्रस्तुत करते हुए कॉलेज की भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला,चिन्मय शैक्षिक समिति की सचिव डॉ इंदु मल्होत्रा ने खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विभिन्न कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए शास्त्रीय संगीत की सुप्रसिद्ध कलाकार माधुरी भट्टाचार्य अतिथि कलाकार के रूप में एक गीत सुनाया
इस अवसर पर कमांडर आमोद चौधरी, समाजसेवी प्रदीप शर्मा, संजीव गुप्ता, अशोक पालीवाल ,बीएचईएल के अपर महाप्रबंधक संजय भट्टाचार्य, पंकज श्रीवास्तव, साधना सचदेवा, वैष्णो दास शर्मा,ओम कांत, कॉलेज की प्रबंध समिति की सह सचिव राधिका नागरथ, हेमंत कुमार अरोड़ा, शिक्षक शिक्षिकाएं और शिक्षणत्तर कर्मचारी आदि मौजूद थे
कार्यक्रम का संचालन मनीषा सोलंकी और छात्राएं खुशी और हिमांगी ने संयुक्त रूप से किया कॉलेज में पहली बार तृतीय कर्मचारियोंऔर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *