इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘युग के लिए योग’, ‘आत्मनिर्भरता के लिए योग’ और ‘रिजुविनेशन के लिए योग’:- स्वामी रामदेव
अगले पांच वर्षों के लिए कंपनी ने मजबूत विकास दृष्टिकोण रखा है :- स्वामी रामदेव
न्यूट्रास्यूटिकल्स,हेल्थ बिस्कुट,बाजरे से बने उत्पाद और प्रीमियम सूखे मेवों में नए उत्पाद लॉन्च किए गए
नई दिल्ली/राष्ट्रीय,16 जून।दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब से पतंजलि फूड्स के तत्वाधान तथा स्वामी रामदेव के मार्गदर्शन में पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने प्रीमियमाइजेशन ड्राइव के अंतर्गत उपभोक्ताओं के लिए न्यूट्रास्यूटिकल्स,हेल्थ बिस्कुट,न्यूट्रेला के बाजरे से बने उत्पाद और प्रीमियम सूखे मेवों में नए उत्पाद लॉन्च किए गए।पतंजलि फूड्स ने विभिन्न उपभोक्ता क्षेत्रों के लिए कुल 14 नए उत्पाद लॉन्च किए हैं।
इस अवसर पर प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि योग को पतंजलि के माध्यम से आरोहण मिला है। उन्होंने बताया कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम हनमें ‘युग के लिए योग’, ‘आत्मनिर्भरता के लिए योग’और ‘रिजुविनेशन के लिए योग’ रखी है। आज योगधर्म युगधर्म बन गया है और युगधर्म के माध्यम से वेदधर्म, ऋषिधर्म और सनातन धर्म को जो गौरव मिला वह अप्रतिम है।आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है।विज्ञान और तकनीकी की इस शताब्दी में अध्यात्म आज शिखर पर है। सनातन का गौरव चारों ओर से प्रतिष्ठित हो रहा है और गुलामी की सभी निशानियाँ ध्वस्त हो रही हैं।
स्वावलम्बन या आत्मनिर्भरता के लिए योग का अर्थ उन्होंने बताया कि हम हेल्थ, वैल्थ क्रिएशन तथा ब्रांड्स में स्वावलम्बी बनें।कब तक विदेशियों की जूठन चाटते रहेंगे और उनसे लुटते रहेंगे? मेडिकल टेरेरिज्म पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि विज्ञान की सदी में इतना गहरा अज्ञान भी फैलाया जा सकता है यह मॉडर्न मेडिकल साइंस ने करके दिखा दिया है।डब्ल्यू.एच.ओ. से लेकर पूरा मेडिकल सिस्टम,मॉडर्न साइंस के डॉक्टर्स ये मानते हैं कि डिजनरेट हुए लीवर, लंग्स,हार्ट,ब्रेन,किडनी को रिजुविनेट नहीं किया जा सकता।हमने रिसर्च एण्ड एविडेंस बेस्ड मेडिसिन बनाकर योग, आयुर्वेद,पंचकर्म, षट्कर्म,अपने सनातन ज्ञान परंपरा के बल पर इन्हें रिजुविनेट किया है। हमने अपने पूर्वजों से योग,आयुर्वेद व वेदों का जो ज्ञान पाया,उसके बल पर वह करके दिखाया जो डब्ल्यू.एच.ओ.तथा पूरा मेडिकल सिस्टम नहीं कर पाया।
स्वामी रामदेव ने कहा कि एक दशक पहले जब मैंने कहा था कि पतंजलि का टर्नओवर हम 10 हजार करोड़ करेंगे तब बहुत लोगों ने हमारा मखोल उड़ाया था कि बाबा कुछ ज्यादा ही बड़बोला है।हमने कहा था कि हम यूनिलीवर को भी टक्कर देंगे,बाकि के तो हमने लीवर ठीक कर दिए और कोलगेट के अपने आप ही गेट बंद हो गए।लेकिन आज पतंजलि का टर्नओवर आज 45 हजार करोड़ का है।यह एक संन्यासी ने आर्थिक साम्राज्य खड़ा नहीं किया है अपितु अर्थ से परमार्थ व समृद्धि से सेवा के लिए खड़ा किया गया सेवा प्रकल्प है।
उन्होंने बताया कि पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने अगले पांच वर्षों के लिए मजबूत विकास का दृष्टिकोण रखा है। कंपनी अपनी क्षमता को अनलॉक करना जारी रखे हुए है। न्यूट्रास्यूटिकल्स और ऑयल पाम प्लांटेशन जैसे उच्च-मार्जिन व्यवसायों के स्थिर होने के साथ,कंपनी की प्रीमियमाइजेशन पहल के साथ एफएमसीजी सेगमेंट में मार्जिन को बढ़ाएगी।
स्वामी रामदेव ने बताया कि स्पोर्ट्स न्यूट्रीशन पतंजलि फूड्स ने विशुद्ध एवं प्राकृतिक स्पोर्ट्स न्यूट्रीशन उत्पादों की कमी को दूर करते हुए स्पोर्ट्स न्यूट्रीशन उत्पादों की श्रेणी में कुल 6 उत्पादों और 19 एसकेयू के साथ न्यूट्रेला स्पोर्ट्स पेश किया है। इन सभी बायो-फर्मेंटेड विटामिन और आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के साथ बने शाकाहारी उत्पादों से भारतीय उपभोक्ताओं को एक क्रांतिकारी व स्वस्थ विकल्प मिलेगा।
इनके अलावा 10% व्हे परफार्मेन्स,आइसोवेदा तथा मास गेनर लोकार्पित किए गए। साथ ही 3 स्पोर्ट्स विटामिन एवं मिनरल सप्लीमेंट डेली एक्टिव, आर्गेनिक ओमेगा तथा टेस्टोबूस्टर का भी लॉन्च किया गया,ये तीनों कैप्सूल के रूप में उपलब्ध हैं।स्वामी रामदेव ने बताया कि न्यूट्रेला स्पोर्ट्स का उद्देश्य एथलीटों और फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों को स्पोर्ट्स न्यूट्रीशन उत्पादों की एक विस्तृत,प्रभावी और प्राकृतिक शृंखला उपलब्ध कराना है जो उनके प्रदर्शन,लक्ष्यों और समग्र स्वास्थ्य के लिए अनुकूल हैं।
इसी क्रम में ‘न्यूट्रेला मैक्स मिलेट्स’ के रूप में रागी चोको सीरियल्स का भी लॉन्च किया गया।इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने बताया कि न्यूट्रेला मैक्सएक्स मिलेट्स रागी चोको सीरियल 7 सुपर अनाज – रागी,ज्वार,जई,गेहूं, चावल,मक्का और चने से बना है। यह सभी आयु समूहों के लिए उपयुक्त प्रोटीन,आयरन और आहार फाइबर का एक अच्छा स्रोत है। उत्पाद मैदा (परिष्कृत गेहूं का आटा),कृत्रिम रंग/स्वाद,केमिकल प्रेजरवेटिव,ट्रांसफैट और कोलेस्ट्रॉल से मुक्त है।
बिस्कुट उद्योग में पतंजलि फूड्स ने प्रीमियम हैल्दी बिस्कुट की रेंज का भी लोकार्पण किया जिसके अन्तर्गत कंपनी ने प्रीमियमाइजेशन ड्राइव के हिस्से के रूप में तीन नए बिस्कुट-रागी बिस्कुट,7-ग्रेन बिस्कुट और डाइजेस्टिव बिस्कुट लॉन्च किए हैं।स्वामी रामदेव ने बताया कि डाइजेस्टिव बिस्कुट भारत में पहले ही एक बड़ी उत्पाद श्रेणी है परंतु 7-ग्रेन बिस्कुट और रागी बिस्कुट प्रीमियम उपभोक्ता वर्ग की स्वस्थ स्नैकिंग विकल्पों की जरुरतों को पूरा करते हैं।ये दोनों उत्पाद मिलेट्स के गुणों से भरपूर हैं।उन्होंने बताया कि रागी बिस्कुट भोजन के फाइबर,कैल्शियम और प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है।यह उत्पाद पाचन में सहायता करता है,ब्लड शुगर के स्तर को कम करता है और क्षतिग्रस्त ऊतकों की मरम्मत करते हुए हड्डियों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।
इस अवसर पर पतंजलि फूड्स द्वारा सूखे मेवों की प्रीमियम रेंज न्यूट्रेला मैक्सएक्सनट्स को भी लॉन्च किया गया। कंपनी ने बादाम,काजू, पिस्ता और अखरोट के लिए ‘न्यूट्रेला मैक्स नट्स’ ब्रांड के तहत ब्रांडेड ड्राई फ्रूट्स की अपनी प्रीमियम रेंज पेश की है।
कार्यक्रम में पतंजलि फूड्स के सीईओ संजीव अस्थाना ने भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।कार्यक्रम में स्वामी रामदेव के राष्ट्रीय प्रवक्ता एस.के. तिजारावाला ने अहम भूमिका का निर्वहन किया।